रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा 1 दिसंबर, रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष समारोह में 2024 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार को फाउंडेशन अध्यक्ष एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने आयोजन समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की।
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि विधायक सभागृह, बरबड़ में सुबह 11:15 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह शुरू होगा। इसमें 10वीं और 12वीं कक्षा की सीबीएसई और एमपी बोर्ड परीक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान स्वरूप प्रत्येक मेधावी विद्यार्थी को टाइटन रिस्ट वॉच और शील्ड प्रदान की जाएगी।
समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में
समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को उनके स्कूलों के माध्यम से कूपन वितरित किए गए हैं। अभिभावकों को भी आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया गया है। मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि यह समारोह वर्ष 2014 से नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष 2024 में 2024 विद्यार्थियों का सम्मान होना एक विशेष संयोग है।
समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता जिला प्रभारी मंत्री विजय शाह करेंगे। सांसद अनिता चौहान, महापौर प्रहलाद पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
ये रहे मौजूद
शुक्रवार को आयोजित बैठक में फाउंडेशन के सलाहकार पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, निर्मल लुनिया, महेंद्र नाहर, मनोज शर्मा, मुकेश सोनी और आनंद जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
Ratlam News: रविवार को मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करेगा चेतन्य काश्यप फाउंडेशन, मंत्री काश्यप ने की समीक्षा
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram
यह भी पढ़ें

क्राइम
03/12/2025
No Comments
क्राइम
02/12/2025
No Comments