Ratlam News: रतलाम मेडिकल कॉलेज में सेगमेंटल स्पाइनल एनेस्थीसिया का पहला सफल प्रयोग

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: सरकारी मेडिकल कॉलेज (DLNP GMC) में पहली बार सेगमेंटल स्पाइनल एनेस्थीसिया का सफल प्रयोग किया गया। यह प्रक्रिया जनरल सर्जरी टीम द्वारा किए गए एक्सप्लोरेटरी लैपरोटॉमी ऑपरेशन के दौरान की गई। एनेस्थीसिया विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. योगेश तिलकर और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उत्सव शर्मा ने एचओडी एवं प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र डावर के मार्गदर्शन में इस प्रक्रिया को अंजाम दिया।  

इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में टी7-टी8 स्तर पर सेगमेंटल स्पाइनल एनेस्थीसिया दिया गया, जिसमें हाइपरबारिक बुपिवाकेन और आइसोबारिक लेवो बुपिवाकेन का संयोजन किया गया। एनेस्थीसिया टीम में डॉ. अंशुमान दत्ता (सीनियर रेजिडेंट), डॉ. भरत और उनकी टीम ने भी सराहनीय योगदान दिया। मरीज और उनके परिजनों ने डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद व्यक्त किया।  

सर्जरी टीम की भूमिका  

यह सर्जरी जनरल सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. नीलम चार्ल्स, डॉ. विक्रम मुजाल्दे, डॉ. अनिल डावर और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक पूरी की।  

प्रबंधन की सराहना  

कॉलेज की डीन प्रोफेसर डॉ. अनीता मुथा और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप मिश्रा ने पूरी एनेस्थीसिया और सर्जरी टीम के प्रयासों की प्रशंसा की।  

यह कदम रतलाम मेडिकल कॉलेज के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है और भविष्य में मरीजों के लिए आधुनिक व उन्नत उपचार की संभावनाओं को प्रोत्साहित करेगा।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram