
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में जिले में विवेकानंद संदेश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा रतलाम नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पीएम एक्सीलेंस कॉलेज पहुंची।
इस यात्रा में अभाविप के प्रांत मंत्री दर्शन कहार, जिला संयोजक सत्यम दवे, नगर अध्यक्ष शुभम तलोदिया, नगर मंत्री सिद्धार्थ मराठा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में खुला मंच का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि दर्शन कहार और विशेष अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष विनोद कर्मचंदानी उपस्थित रहे।

प्रांत मंत्री दर्शन कहार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “जब युवा समाज के लिए जीने का संकल्प लेंगे, तो उनका जीवन न केवल सफल होगा, बल्कि सार्थक भी बनेगा।”
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को समाजसेवा के प्रति जागरूक करना और उनके जीवन को प्रेरणा देना था।