Ratlam News: रतलाम प्रेस क्लब उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार 2024: प्रविष्टि जमा करने के लिए सिर्फ 3 दिन शेष, 7 फरवरी है अंतिम तिथि  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

सदस्य पत्रकारों में जबरदस्त उत्साह, इस बार पुरस्कारों की संख्या में हुआ इजाफा  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम प्रेस क्लब द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार 2024 के लिए प्रविष्टियां जमा करने की प्रक्रिया जारी है। पत्रकारों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है, इसके बाद प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। इस वर्ष से पुरस्कारों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है, जिससे अधिक पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।  

ऑनलाइन प्रविष्टि की अंतिम तिथि 7 फरवरी, दो-दो खबरें कर सकते हैं जमा  

रतलाम प्रेस क्लब के कार्यसमिति सदस्य नीरज कुमार शुक्ला ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से ऑनलाइन प्रविष्टियां जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 7 फरवरी की रात 12:00 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं। इस बार पत्रकार अपनी श्रेणी से संबंधित पुरस्कार के लिए दो-दो खबरें या फोटोग्राफ ही जमा कर सकेंगे। आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से किए जा रहे हैं।  

खेल और कृषि पत्रकारिता के लिए दो नए पुरस्कार शामिल  

इस बार खेल और कृषि पत्रकारिता को भी बढ़ावा देने के लिए दो नए पुरस्कार जोड़े गए हैं। खेल और कृषि से संबंधित खबरों के लिए अलग से प्रविष्टि जमा करनी होगी। इन पुरस्कारों के लिए इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के सभी साथी आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक श्रेणी में दो-दो खबरें भेजी जा सकती हैं।  

प्रविष्टियां दर्ज करने के लिए रखें ये सावधानियां  

1. प्रिंट मीडिया के साथी खबरों की पीडीएफ या जेपीजी अपलोड करें, लिंक देना अनिवार्य नहीं है।  

2. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार वीडियो लिंक शेयर करें, सीधे वीडियो अपलोड न करें।  

3. डिजिटल मीडिया के लिए केवल खबरों की लिंक सबमिट करनी होगी।  

4. गूगल ड्राइव से फाइल शेयर करने वालों को व्यू एक्सेस ऑन रखना होगा, ताकि जूरी मेंबर्स फाइल देख सकें।  

5. पूर्व में स्थापित पुरस्कारों (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, डिजिटल मीडिया व फोटोग्राफी) के लिए यहां आवेदन करें – [https://forms.gle/BMShSMVoZV91sy5e7](https://forms.gle/BMShSMVoZV91sy5e7)  

6. खेल और कृषि पत्रकारिता पुरस्कारों के लिए यहां आवेदन करें – [https://forms.gle/xHAPnhap8PHjwrc7A](https://forms.gle/xHAPnhap8PHjwrc7A)  

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें  

मुकेश पुरी गोस्वामी (अध्यक्ष): 9993444343  

नीरज कुमार शुक्ला (कार्यसमिति सदस्य): 9826809338  

जल्द करें आवेदन, 7 फरवरी के बाद प्रविष्टियां स्वीकार नहीं होंगी

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram