MP News: रतलाम रेल मंडल के 54 अधिकारी व कर्मचारी इस समय महाकुंभ में; सिंहस्थ के लिए अभी से तैयारियां, टीम भेजकर समझेंगे प्रयागराज कुंभ का मैनेजमेंट मॉडल

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

महाकुंभ में रतलाम रेल मंडल ने निभाई अहम भूमिका – DRM अश्विनी कुमार

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: कुंभ मेले के दौरान रेलवे परिचालन और यात्री सुविधाओं के प्रबंधन को बेहतर ढंग से सुचारू रखने में अब तक रतलाम रेल मंडल सफल रहा है। आगामी सिंहस्थ में रतलाम मंडल प्रयागराज में लागू किए गए रेल प्रबंधन मॉडल को अपनाएगा। इसके लिए रतलाम मंडल से एक विशेष टीम प्रयागराज भेजी जाएगी, जो वहां की व्यवस्थाओं का अध्ययन करेगी और उज्जैन सिंहस्थ में उसी तरह की और उससे बेहतर व्यवस्थाएं लागू की जाएगी।  

रतलाम डीआरएम अश्वनी कुमार ने सोमवार को मंडल कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में यह जानकारी दी। इस दौरान एडीआरएम अशफ़ाक़ अहमद भी मौजूद रहे। डीआरएम कुमार ने बताया कि प्रयागराज में 9 फरवरी को यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 8 स्टेशनों से 330 ट्रेनें चलाईं, जिससे 12.5 लाख यात्रियों को सुविधा मिली। 10 फरवरी को भी 130 विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया।  

रतलाम मंडल से भी कुंभ के लिए रेल रैक भेजे गए हैं और 4 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। साथ ही, विशेष प्रबंधों के लिए 54 रेलवे कर्मचारियों व अधिकारियों की एक टीम प्रयागराज भेजी गई है। रतलाम रेल मंडल ने उज्जैन सिंहस्थ को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी  हैं। इस संबंध में कमर्शियल, इंजीनियरिंग आदि प्रमुख विभाग की टीम समेत अन्य अधिकारी प्रयागराज जाकर वहां की व्यवस्थाओं का अध्ययन करेंगे।  

डीआरएम ने यह भी बताया कि उज्जैन सिंहस्थ में कुंभ की तरह ही ट्रेनों के संचालन और यात्री सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया जाएगा, जिससे देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर रेल सुविधा मिल सके। इस मौके पर रतलाम स्टेशन से जुड़ी यात्री सुविधाओं की जानकारी भी साझा की गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram