Ratlam Trophy 2025: एमपी फोर्स ने जीती रतलाम ट्रॉफी, विजेता टीम को मिला एक लाख का पुरस्कार  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam Trophy 2025: अक्षय संघवी मित्र मंडल के तत्वावधान में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड में आयोजित रतलाम ट्रॉफी 2025 के रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार रात खेला गया। फाइनल मैच में एमपी फोर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंबर क्रिकेट क्लब को हराकर खिताब अपने नाम किया।  

एमपी फोर्स बनी चैंपियन, अंबर उपविजेता  

फाइनल मुकाबले में अंबर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपी फोर्स ने 125 रन बनाए और अंबर को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अंबर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर केवल 51 रन ही बना सकी और एमपी फोर्स ने शानदार जीत दर्ज की। भींडर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 51 रन बनाए।  

विजेता और उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार  

फाइनल मुकाबले में विजेता एमपी फोर्स को 1 लाख रुपये का नगद पुरस्कार और चमचमाती ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता अंबर टीम को 50 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई।  

पुरस्कारों की झड़ी  

– मैन ऑफ द सीरीज योगेश पाल, जिन्हें पुरस्कार में स्कूटी दी गई।  

– मैन ऑफ द मैच भींडर, जिन्हें एंड्रॉयड फोन मिला।  

– 30 खिलाड़ियों को एलईडी प्रदान की गई।  

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह  

फाइनल मुकाबले में कैबिनेट मंत्री एवं रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में सुशील संघवी, अशोक जैन लाला, अक्षय संघवी सहित मित्र मंडल ने सभी अतिथियों का मोतियों की माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।  

 मंत्री चैतन्य काश्यप ने खेल को बढ़ावा देने पर दिया जोर  

मंत्री चैतन्य काश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतलाम के युवा खेलों में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने आयोजकों से अनुरोध किया कि अगली बार टीमों में अंडर-19 के दो खिलाड़ियों को शामिल किया जाए, जिससे युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले।  

आयोजन समिति और अन्य गणमान्यजन रहे उपस्थित  

कार्यक्रम में अक्षय संघवी, प्रदीप उपाध्याय, हितेश बरमेचा, ओम जाट, पियूष कप्तान, विकल्प सांखला, सुमित सकलेचा, वसीम खान, शिवम मुणत, अंकित कटारिया, ऋषभ जैन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। स्कोरर सिमर और किशन सोनी थे, जबकि योगेंद्र जादौन, निलेश शर्मा और गोविंद मालवीय ने कमेंट्री की।  

पोलो ग्राउंड में दूधिया रोशनी के बीच बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हितेश बरमेचा ने किया और आभार अक्षय संघवी ने व्यक्त किया।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram