MP News: बोर्ड परीक्षा 2025: गोपनीय सामग्री का सख्त सुरक्षा के बीच वितरण, तैयारियां पूर्ण  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: आगामी माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों पर गोपनीय सामग्री का वितरण सख्त निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में हुए इस वितरण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता सागर, श्री राहुल मंडलोई और माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रतिनिधि श्री डी. एस. तोमर मौजूद रहे।  

गोपनीयता और सुरक्षा का रखा विशेष ध्यान  

समन्वयक प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने जानकारी दी कि रतलाम जिले के 58 परीक्षा केंद्रों के लिए सभी गोपनीय सामग्री का वितरण कर दिया गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। इस सामग्री को परीक्षा केंद्रों के निकटतम पुलिस थानों में सुरक्षित रूप से रखा गया है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो।  

परीक्षा शेड्यूल और परीक्षार्थियों की संख्या  

– हायर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा: 25 फरवरी 2025 से प्रारंभ  

– हाईस्कूल (10वीं) परीक्षा: 27 फरवरी 2025 से प्रारंभ  

– हायर सेकेंडरी परीक्षार्थी: 10,922  

– हाईस्कूल परीक्षार्थी: 16,606  

 परीक्षा विभाग की टीम का अहम योगदान  

गोपनीय सामग्री के सुरक्षित वितरण और परीक्षा तैयारियों में श्रीमती माया मौर्या, श्री शरद शर्मा, सुश्री यशस्वी वर्मा, श्री ताहिर अली, श्रीमती प्रिया शक्तावत, श्री सुरेश राठौर, श्री ईश्वर सिंह राठौर, श्री राजीव पंडित, श्री रतन चौहान, श्री दीपेंद्र सिंह ठाकुर, श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, श्री राजेंद्र पांडे और श्री अमित पारीक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram