Ratlam News: भगवामय हुआ रतलाम; महाशिवरात्रि के पूर्व निकली “साफा सम्मान रैली”, गूंजे जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारे 

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम – पब्लिक वार्ता,

जयदीप गुर्जर। Ratlam News:  महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व जवाहर व्यायामशाला परिवार एवं अंबर ग्रुप के तत्वावधान में साफा सम्मान रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस विशाल रैली में हज़ारों युवाओं ने केसरिया साफा धारण कर, मोटरसाइकिलों पर सवार होकर सनातन परंपराओं का गौरवगान किया। दौलत जाट पहलवान के नेतृत्व में निकली इस रैली में मातृशक्ति भी पूरे जोश और साहस के साथ शामिल हुईं, जिन्होंने ‘मैं निडर हूं’ लिखे फ्लैक्स और शस्त्र हाथ में लेकर सनातन संस्कृति का गौरव बढ़ाया।

चार हजार से अधिक साफों का हुआ वितरण

रैली में इस वर्ष राजस्थान के जोधपुर से करीब 4500 केसरिया साफे मंगवाए गए, जिन्हें युवाओं में वितरित किया गया। कार्यक्रम में शहर के 30 से अधिक उस्तादों ने युवाओं को पारंपरिक तरीके से साफा बांधने की कला सिखाई।

3 घंटे में 4 किमी की भव्य यात्रा

रैली दोपहर 12 बजे जवाहर व्यायामशाला परिसर से प्रारंभ हुई और सैलाना बस स्टैंड, शहर सराय, धानमंडी, नाहरपुरा, डालूमोदी बाजार, माणक चौक, घास बाजार, चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट होते हुए श्री गढ़ कैलाश मंदिर पहुंची। जहां भगवान श्री गढ़ कैलाश का अभिषेक कर महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया।

समाज ने किया भव्य स्वागत

रैली के मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं ने फूलों की वर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया।

15 वर्षों से हो रहा आयोजन

सूरज जाट पहलवान ने बताया कि यह साफा रैली पिछले 15 वर्षों से आयोजित की जा रही है। प्रारंभ में इसमें केवल 100-150 लोग ही शामिल होते थे, लेकिन अब यह संख्या 5,000 के पार पहुंच चुकी है। इस रैली का उद्देश्य सनातन परंपरा और संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाना है।

इस भव्य आयोजन में दौलत जाट पहलवान, जगदीश पहलवान, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सूरज पहलवान, अश्विन जायसवाल, अंबर पहलवान, अभिषेक पहलवान, वैभव पहलवान, मयंक पहलवान, गौरव पहलवान, अमन पहलवान, सत्यदेव मलिक पहलवान, प्रवीण सोनी, सलीम आरिफ सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram