Ratlam News: रतलाम में MSME मंत्रालय द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मार्केटिंग पर मिलेगा प्रशिक्षण

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय (MSME) द्वारा प्रायोजित एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रतलामी सेव, नमकीन, फूड प्रोडक्ट, ज्वैलरी जैसी निर्माण इकाइयों के साथ-साथ सोने से संबंधित व्यापार पर विशेष चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम 28 फरवरी 2025 से 4 मार्च 2025 तक चलेगा और इसका आयोजन जैन कम्प्यूटर, 80 फीट रोड, अलकापुरी, रतलाम में किया जाएगा।  

वेब पोर्टल प्रबंधन एवं डिजिटल मार्केटिंग पर विशेष फोकस  

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों और उद्यमियों को उनके प्रोडक्ट के वेब पोर्टल प्रबंधन एवं डिजिटल मार्केटिंग की महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण से व्यापारियों को ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने व्यवसाय को प्रमोट करने और आधुनिक मार्केटिंग रणनीतियों को अपनाने में सहायता मिलेगी।  

 कार्यशाला में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य  

जो भी इच्छुक व्यापारी और उद्यमी इस कार्यक्रम का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें 27 फरवरी 2025 से पहले अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:  

संपर्क:

विजय जी चौरे  

जिला समन्वयक, सेडमैप  

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, रतलाम  

📞 98272 14711, 83192 67042  

इस कार्यशाला के माध्यम से स्थानीय व्यापारियों को डिजिटल युग में अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram