MP News: क्रिकेट मैच की जीत का जश्न बना बवाल, पथराव-आगजनी के बाद इलाके में शांति, 13 आरोपी गिरफ्तार

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

महू/इंदौर- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में भारतीय क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीत का जश्न अचानक हिंसा में बदल गया। जुलूस के दौरान पथराव और आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सेना की क्विक रिस्पांस टीम को तैनात किया है। फिलहाल, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।  

कैसे भड़की हिंसा?  

भारतीय टीम की जीत के बाद 100 से ज्यादा लोग 50 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जश्न मनाने निकले थे। जब यह जुलूस जामा मस्जिद के पास पहुंचा, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पथराव शुरू हो गया और कुछ गाड़ियों में आग भी लगा दी गई।  

मस्जिद के बाहर पटाखों से बिगड़ा माहौल  

इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वसल ने बताया कि जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर पटाखे फोड़े, जिससे विवाद की स्थिति बन गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे।  

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात  

हिंसा के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महू के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल बढ़ा दिया। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार, स्थिति को देखते हुए सेना की 8 टुकड़ियां भी इलाके में तैनात कर दी गई हैं।  

 15 वाहन क्षतिग्रस्त, 6 से ज्यादा गाड़ियों में आग  

मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला, धान मंडी और पत्ती बाजार सहित कई इलाकों में हिंसा फैल गई। इस दौरान 15 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिनमें से 6 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।  

13 लोग हिरासत में, फुटेज के आधार पर और गिरफ्तारियां होंगी  

हिंसा के मामले में पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। महू थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है।  

फिलहाल शांति, पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग जारी  

अधिकारियों का कहना है कि हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं। पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। प्रशासन ने अफवाहों से बचने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram