MP News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को रतलाम से जोड़ने के लिए 30 करोड़ की सड़क को बजट में मिली मंजूरी  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने जताया मुख्यमंत्री मोहन यादव और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का आभार  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क।MP News: मध्यप्रदेश सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को रतलाम से जोड़ने के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 6 कि.मी. लंबी सड़क को मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए बजट में 1000 रुपये का प्रतीकात्मक प्रावधान किया गया है। इस सड़क के निर्माण से सिटी फोरलेन की लंबाई 6 कि.मी. तक बढ़ जाएगी, जिससे क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।  

एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह सड़क बनने से न सिर्फ रतलाम की कनेक्टिविटी मजबूत होगी बल्कि व्यापार और उद्योगों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।  

आरो आश्रम से एक्सप्रेस-वे तक जुड़ेगा सिटी फोरलेन  

वर्तमान में रतलाम शहर के राम मंदिर से आरो आश्रम तक सिटी फोरलेन सड़क बनी हुई है, लेकिन इसके आगे का हिस्सा टू-लेन है। इसी मार्ग पर मेडिकल कॉलेज भी स्थित है, जिससे यातायात का दबाव अधिक रहता है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इस समस्या को देखते हुए लंबे समय से एक्सप्रेस-वे तक सिटी फोरलेन को जोड़ने की मांग की जा रही थी, जिसे अब बजट में शामिल कर लिया गया है।  

औद्योगिक विकास को मिलेगा बढ़ावा  

रतलाम को राजस्थान से जोड़ने वाले इस अंतरराज्यीय मार्ग के चौड़ीकरण से स्थानीय उद्योगों को भी फायदा मिलेगा। बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से माल परिवहन आसान होगा, जिससे व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी और निवेश बढ़ने की संभावना भी प्रबल होगी।  

रतलाम के विकास को नई दिशा  

इस सड़क के निर्माण से रतलाम शहर की आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी और आम जनता को यातायात जाम व दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी। सरकार की इस योजना से स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और उद्योगपतियों को लाभ होगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को नया आयाम मिलेगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram