Ratlam News: रतलाम में मुख्यमंत्री के आगमन पर ट्रैफिक डायवर्जन और नो व्हीकल जोन की व्यवस्था, जानिए पूरा प्लान

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: 15 अप्रैल 2025 को मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव रतलाम दौरे पर रहेंगे। वे विधायक सभागृह बरबड़ में आयोजित अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के सातवें अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के दौरान शहर की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन और नो व्हीकल जोन की व्यवस्था की गई है।

यातायात पुलिस रतलाम द्वारा जारी रूट डायवर्शन प्लान इस प्रकार है:

  1. मेडिकल कॉलेज बंजली फंटा से लेकर हवाई पट्टी व सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  2. रतलाम से सैलाना और बांसवाड़ा की ओर जाने वाले वाहन सालाखेड़ी, जावरा अंडर ब्रिज, प्रतापनगर पुलिया होते हुए फोरलेन मार्ग से नामली-पंचेड़ फंटा होते हुए ग्राम पंचेड़ और धामनोद होकर सैलाना/बांसवाड़ा की ओर जाएंगे।
  3. सैलाना और बांसवाड़ा से रतलाम आने वाले वाहन धामनोद से नामली-पंचेड़ फंटा होकर फोरलेन मार्ग से जावरा अथवा सातरुंडा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  4. बंजली फंटा से राम मंदिर व सैलाना बस स्टैंड की ओर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
  5. दो बत्ती से सैलाना बस स्टैंड की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
  6. फव्वारा चौक से दो बत्ती, सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर, बरबड़ की ओर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
  7. वरोठ माता मंदिर से वन विभाग, बाजना बस स्टैंड, 80 फीट रोड और साक्षी पेट्रोल पंप की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

वाहन पार्किंग व्यवस्था:

  • वीआईपी वाहनों की पार्किंग विधायक सभागृह बरबड़ के बाईं ओर एवं बंजली हवाई पट्टी पर निर्धारित की गई है।
  • आम नागरिकों के दो पहिया और चार पहिया वाहन विधायक सभागृह बरबड़ के पहले निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े किए जाएंगे।

यातायात पुलिस रतलाम का अनुरोध है कि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री के भ्रमण क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रवेश न करें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन क्रेन से हटाए जा सकते हैं।

सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है ताकि कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram