Ratlam News: नागरिकों और बच्चों को कम शुल्क में मिलेगा तैराकी का आनंद: महापौर प्रहलाद पटेल

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के सिविक सेंटर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल को एक बार फिर नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। आज विधिवत पूजा-अर्चना और फीता काटने के साथ महापौर प्रहलाद पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इसका पुनः शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर महापौर श्री पटेल ने कहा कि अब आम नागरिक और बच्चे बेहद कम राशि में तैराकी का लाभ ले सकेंगे।

कई माह से बंद चल रहे इस तरणताल को पुनः प्रारंभ करने के लिए नगर निगम द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे थे। अंततः रामा कृष्णा इंटरप्राइजेस दिल्ली को इसका संचालन सौंपा गया है, जो देशभर में 38 से अधिक तरणतालों का सफल संचालन कर रही है।

महापौर ने सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर दिए विशेष निर्देश

महापौर प्रहलाद पटेल ने तरणताल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। तरणताल का जल नियमित रूप से साफ और बदला जाए। शॉवर लेने के बाद ही किसी को तरणताल में प्रवेश की अनुमति मिले।

नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में शहरवासी लंबे समय से तरणताल के पुनः प्रारंभ होने की प्रतीक्षा कर रहे थे, जो आज पूरी हुई। मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा ने बताया कि तैराकी न जानने वाले नागरिकों और बच्चों के लिए प्रशिक्षक और लाइफ गार्ड की व्यवस्था भी की गई है।

शहर के बीच स्थित इस तरणताल के फिर से खुलने से न सिर्फ खेलकूद को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य और फिटनेस की दिशा में भी नागरिकों को लाभ पहुंचेगा।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, सपना त्रिपाठी सहित कई पार्षद, अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र चौहान ने किया और आभार क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मनीषा चौहान ने व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram