Ratlam News: 20,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए सरपंच, लोकायुक्त की कार्रवाई

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: ग्राम पंचायत इटावा खुर्द, तहसील व जिला रतलाम के सरपंच घनश्याम कुमावत को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने बुधवार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आवेदक विनोद डाबी की शिकायत के आधार पर की गई, जिसने बताया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसकी मां सुगन बाई की दूसरी किस्त खाते में डालने के एवज में सरपंच द्वारा 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।

शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप प्लान किया। आज 17 अप्रैल को ट्रैप के दौरान सरपंच घनश्याम कुमावत को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई को डीएसपी दिनेश पटेल के नेतृत्व में निरीक्षक हीना डावर, आरक्षक इसरार, प्र.आर. हितेश ललावत, अनिल अटोलिया, श्याम शर्मा और नेहा मिश्रा की टीम ने अंजाम दिया।

फिलहाल लोकायुक्त की टीम आरोपी के निवास पर कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई से ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पंचायत स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर नई बहस शुरू हो गई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram