Ratlam News: रतलाम में पत्रकारों का फूटा गुस्सा, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का नक्शा जलाया, काली पट्टी बांध जताया आक्रोश

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रतलाम के पत्रकारों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान का विरोध करते हुए नक्शा जलाया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पत्रकारों की यह रैली कोर्ट चौराहे से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंची, जहां प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम अनिल भाना को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शन में शामिल पत्रकारों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश दिया और आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। ज्ञापन में सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की गई।

ये मांगे रखी गई ज्ञापन में:

  • पहलगाम आतंकी हमले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो।
  • हमले के दोषियों की पहचान कर उन्हें कठोरतम सजा दी जाए।
  • शहीदों के परिवारों को मुआवजा व पुनर्वास सहायता मिले।
  • जम्मू-कश्मीर समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा मजबूत की जाए।
  • आतंकवाद को समर्थन देने वाले संगठनों पर decisive कार्रवाई हो।
  • बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
  • मणिपुर में शांति स्थापित कर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

प्रदर्शन में ये रहे प्रमुख रूप से मौजूद:

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी, सचिव यश शर्मा, उपाध्यक्ष अमित निगम, हिमांशु जोशी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र केलवा, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पाटनी, शरद जोशी, रमेश टांक, समाजसेवी जितेन्द्र टांक, युवा किसान संघ अध्यक्ष राजेश पुरोहित, किसान नेता समरथ पाटीदार, अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष अभय शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक और राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram