Ratlam News: बाजना टीआई रंजीत सिंगार की अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 15 लाख से अधिक की 82 पेटी जप्त

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
बाजना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सादडिया माल के जंगल क्षेत्र से दो चार पहिया वाहनों में भरी कुल 82 पेटी अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और दो वाहनों को पकड़ा, जिनमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी।


जप्त वाहनों में —

  1. पीक वाहन (MP-45-G-2103) से 46 पेटी पावर केन व 22 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत करीब ₹2,53,600 आंकी गई है। वाहन की कीमत ₹6 लाख है।
  2. बोलेरो वाहन (MP-07-CB-5164) से 9 पेटी पावर केन व 5 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत ₹52,400 और वाहन की कीमत भी ₹6 लाख बताई गई है।

इस प्रकार कुल मशरुका की कीमत लगभग ₹15,60,000 आंकी गई है। इस मामले में अपराध क्रमांक 234/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

फरार आरोपी:

  1. अरविन्द डामर, निवासी ठिकरिया, थाना बाजना
  2. भरत निनामा पिता रूपा निनामा, निवासी रतनगढ़ पीठ नला, थाना बाजना

सराहनीय भूमिका:
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक रणजीत सिंगार, उप निरीक्षक राकेश मेहरा, के.एल. रजक, सउनि काशीराम अलावे, आरक्षक प्रेम निनामा, शंकर राव शिंदे, किशन मचार, दरबार जमरा तथा सैनिक रायचंद, कैलाश और शंकर कटारा की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram