Ratlam News: बड़ोदिया गांव में शादी समारोह के दौरान खूनी संघर्ष, एक युवक की मौत, दो घायल

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पुरानी रंजिश बनी विवाद की वजह, शराब के नशे में स्कूल परिसर में हुआ संघर्ष, 12 पर एफआईआर

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बड़ोदिया गांव में रविवार रात एक शादी समारोह के दौरान पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। सरकारी स्कूल परिसर में शराब के नशे में शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते लाठी-डंडों और पत्थरों की बौछार में बदल गई। इस हिंसक झड़प में 25 वर्षीय श्यामलाल पुत्र रूपलाल की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुरानी रंजिश बनी झगड़े की वजह
घटना रात करीब 10 बजे की है, जब गांव से 10 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में दीपक नामक युवक के विवाह समारोह का आयोजन चल रहा था। मृतक श्यामलाल का चचेरा भाई दीपक इस समारोह का मेजबान था। समारोह में बड़ोदिया और ईटावाखुर्द गांव के युवक शामिल हुए थे। इसी दौरान शराब पीते समय पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया, जो हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया।

श्यामलाल की मौके पर ही मौत, दो घायल
लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किए जाने के दौरान श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायल 28 वर्षीय मनोज और 23 वर्षीय दशरथ का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना से पहले तोड़े गए सीसीटीवी कैमरे
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपितों ने वारदात से पहले स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया था, जिससे घटना का कोई वीडियो फुटेज उपलब्ध नहीं हो पाया है। हमले की आवाजें सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

12 पर एफआईआर, 8 हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, थाना प्रभारी स्वराज डाबी और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। एसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना एक माह पूर्व डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद की रंजिश में हुई है। पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से 8 आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

मृतक की एक माह पहले हुई थी शादी
मृतक श्यामलाल हाल ही में शादी के बंधन में बंधा था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके चाचा लखन ने बताया कि हमले के वक्त श्यामलाल का छोटा भाई संजय भी वहां मौजूद था। संजय ने गांव के सुनील, गौरीशंकर और जगदीश पर आरोप लगाया कि उन्होंने ईटावाखुर्द के युवकों को बुलाकर हमला करवाया।

गांव में तनाव, पुलिस तैनात
घटना के बाद बड़ोदिया गांव में तनाव का माहौल है। एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram