दबंगई की हदें पार : मानसिक रूप से कमजोर युवक को लाठी डंडों से खूब पीटा, हत्या कर खून से लथपथ शव फेंका घर के बाहर

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

गुस्साए परिजनों ने शव रख किया चक्काजाम, करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह भी पहुंचे
देखे वीडियो

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। जिला।मुख्यालय के पिपलोदा में सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां आधी रात में कुछ दबंग एक युवक को उठा ले गए और उसकी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दो घंटे बाद खून से लथपथ उसका शव उसके घर के बाहर फेंक गए। हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने शनिवार दोपहर रतलाम-सैलाना रोड पर शव रखकर चक्काजाम किया। 48 घंटे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद चार घंटे बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को राउंडअप भी किया है।

दरअसल मामला पिपलौदा थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का है। जहां धारा सिंह (27) पिता जुझार सिंह परिवार के साथ रहता था। वह मानसिक रूप से कमजोर था। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे गांव का रहने वाला राहुल सिंह पिता भोपाल सिंह अपने 5 साथियों के साथ स्कॉर्पियो से आया। उसने धारा सिंह को बाहर बुलाया। आते ही गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

देखे वीडियो

सुबह सुबह मां को मृत मिला बेटा
रात करीब दो बजे जमकर पिटाई कर आरोपी उसे घर के बाहर डाल गए। परिजन ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे मां जागी। बाहर बरामदे में खून से लथपथ धारा सिंह पड़ा था। इससे वहां चीख-पुकार मच गई। मौके पर गांव वाले भी इकट्ठे हो गए। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जावरा अस्पताल भिजवाया। दोपहर में पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। तब तक पुलिस ने दो आरोपियों को राउंड अप भी कर लिया।

शव रख किया चक्काजाम, शाम को माने
शनिवार दोपहर 2 बजे परिजनों और गांव वालों ने रतलाम-सैलाना रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। मौके पर जावरा एसडीओपी शक्ति सिंह, पिपलौदा थाना प्रभारी विक्रम सिंह भी पहुंचे। उन्होंने समझाइश दी, लेकिन परिजन नहीं माने। शाम को राष्ट्रीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह भी पहुंचे। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों का घर ढहाया जाए। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। आरोपियों की आधी जमीन भी उनके नाम की जाए। शाम करीब 5:30 बजे मौके पर जावरा एसडीएम अनिल भाना पहुंचे। उन्होंने 48 घंटे में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही, अतिक्रमण तोड़े जाने के आश्वासन के बाद परिजन माने। शाम को ही शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

दो दिन पहले भी की थी मारपीट
मृतक की बहन गजेंद्र कुंवर ने बताया कि धारा सिंह मानसिक रूप से कमजोर था। 28 दिसंबर को आरोपी राहुल सिंह गाड़ी लेकर जा रहा था। इसी दौरान धारा सिंह ने गाड़ी में पत्थर मारकर कांच तोड़ दिया। तब भी आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की थी। परिजनों को नहीं पता था कि आरोपी दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति को मौत के घाट उतारकर बदला लेंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *