Budget2025: मध्य प्रदेश को मिला 14,745 करोड़ रुपये, सेफ्टी और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खास जोर

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

जबलपुर- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Budget2025: भारतीय रेलवे के लिए वर्ष 2025-26 के रेल बजट में 2.65 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें मध्य प्रदेश के लिए 14,745 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। यह बजट रेल संरक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार और यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।  

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बजट प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में रेलवे के विकास को प्राथमिकता दी गई है। इस वर्ष भी रेलवे के विस्तार, आधुनिकीकरण और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है।  

मध्य प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं की बड़ी सौगात  

रेल मंत्री के अनुसार, राज्य में 1,08,000 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं के तहत 5,869 किलोमीटर नए रेल ट्रैक बिछाने का कार्य तेजी से जारी है। इसके अलावा, राज्य में 100 प्रतिशत रेल लाइनों का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है।  

 स्टेशनों का पुनर्विकास और यात्री सुविधाओं में सुधार  

– अमृत स्टेशन योजना के तहत 2,708 करोड़ रुपये की लागत से 80 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।  

– यात्री सुविधाओं के अंतर्गत 69 लिफ्ट, 41 एस्केलेटर और 408 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा का विस्तार किया गया है।  

– मध्य प्रदेश के 14 जिलों को कवर करने वाली 4 वंदे भारत ट्रेनें पहले से संचालित हैं।  

– राज्य में 1,109 फ्लाईओवर और रोड अंडरब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है।  

 रेलवे संरक्षा को प्राथमिकता  

इस बजट में रेलवे की सुरक्षा पर 1.16 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में 3,572 रूट किलोमीटर पर कवच प्रणाली लगाने की कार्ययोजना तैयार है, जिससे रेल दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।  

महाप्रबंधक ने दी जानकारी  

पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने कहा कि मध्य प्रदेश में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को गति देने के लिए पर्याप्त बजट आवंटित किया गया है और कार्य तीव्र गति से जारी हैं।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram