Train Cancelled: नीमच-रतलाम दोहरीकरण कार्य के चलते दो ट्रेनें रद्द, आठ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के शाहगंज स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए गए, यात्रा से पहले करें योजना…

पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। नीमच-रतलाम रेल खंड के दोहरीकरण कार्य के कारण 23 सितंबर 2024 को रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत दो ट्रेनें रद्द (Train Cancelled) कर दी गई हैं, जबकि आठ अन्य ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन (Train Route Change) किया गया है। इससे यात्रियों को यात्रा योजना में बदलाव करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के समय और मार्ग की जानकारी जरूर लें।

देखिए रद्द ट्रेनें
1. अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल (09465): यह ट्रेन 27 सितंबर को अहमदाबाद से नहीं चलेगी।
2. दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल (09466): यह ट्रेन 30 सितंबर को दरभंगा से रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनें
– उज्जैन-चित्तौड़गढ़ पैसेंजर स्पेशल: यह ट्रेन रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच रद्द रहेगी।
– इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321): यह ट्रेन अब वाया लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद चलेगी।
– अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस (19165): यह ट्रेन अब वाया बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा मार्ग से चलेगी।
– सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19053): अब वाया अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा मार्ग से चलेगी और शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, व बलिया स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
– गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस (15636): 23 व 30 सितंबर को यह ट्रेन जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ मार्ग से चलेगी।
– दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस (19166): 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक यह ट्रेन छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी मार्ग से चलेगी और कई स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
– सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19054): 29 सितंबर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली यह ट्रेन भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

यात्रा से पहले करें योजना
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के शाहगंज स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए गए हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले www.enquiry.indianrail.gov.in और http://www.enquiry.indianrail.gov.in पर ट्रेन से संबंधित जानकारी (Train Time Table) अवश्य देखें। नीमच-रतलाम दोहरीकरण कार्य के कारण हुई इस असुविधा के लिए रेलवे ने खेद व्यक्त किया है और यात्रियों से सहयोग की अपील की है।