विश्व के सर्टिफाइड करियर काउंसलर्स देंगे युवाओं को मुफ्त कॉउंसलिंग, इंदौर में होगा आयोजन
पब्लिक वार्ता – इंदौर,
अंकित परमार। मध्य भारत का एजुकेशन हब कहा जाने वाला इंदौर अब तक के सबसे बड़े एजुकेशन व कैरियर एक्सपो का साक्षी बनने जा रहा है। जिसमे विश्वभर के सर्टिफाइड करियर काउंसलर्स इंदौर में पढ़ रहे युवाओं को मुफ्त में करियर काउंसलिंग और गाइडेंस प्रदान करेंगे। साथ ही इस कार्यक्रम में विश्व के 100 से अधिक यूनिवर्सिटी और कॉलेज आ रहे हैं जो विद्यार्थियों को 1 हजार से अधिक विश्व स्तरीय ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ-साथ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी और उनमें करियर बनाने के टिप्स देंगे। यह कार्यक्रम इंदौर के बास्केटबॉल परिसर में 10:30 से शाम 7:30 बजे तक आयोजित होगा। दी काउंसलिंग कैफे और कॉलेज एक्सप्लोरर जैसी नामी कंपनियां साथ आकर ये कार्यक्रम आयोजित करवा रही है।
विदेशों में नौकरी के साथ शिक्षा की देंगे टिप्स
कॉलेज एक्सप्लोर के फाउंडर अर्पणा जैन व सवीन जैन ने बताया की यह आयोजन शहर के स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा मिल सके इस उदेश्य से किया जा रहा है। बढ़ते तकनीक और ए.आई. के जमाने में हमारे बच्चे भी शामिल हो सके और इस कंपटीशन में दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके इसलिए कार्यक्रम किया जा रहा है। यह सेन्ट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एक्सपो होगा जिसमे देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी हिस्सा ले रहे है। जिसमे स्टूडेंट्स के लिए एक्सपर्ट द्वारा करियर काउंसलिंग, विदेशों में शिक्षा की टिप्स और स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी रखे गए है। स्टूडेंट अपनी क़ाबलियत के माध्यम से 50 से 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते है। साथ ही सर्टिफाइड करियर काउंसलर द्वारा अपने डाउट भी क्लियर कर सकेंगे। वहीं एजुकेशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके एक्सपर्ट और इंडियाज बिगेस्ट करियर गाइडेंस बुक सीरीज के लेखक आशीष गुप्ता, आईआईएम बेंगलोर के विवेक गुप्ता, मेन्टल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. चेतना बाजपाई द्वारा स्टूडेंट्स के लिए टॉक शो का आयोजन भी किया जा रहा है।