लोकसभा चुनाव 2024 : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शाजापुर जनसभा में बड़ा बयान, कहा – अबकी बार वोट मथुरा के लिए डलना चाहिए

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

सभा के दौरान मोदी प्रिंट की टीशर्ट को लेकर हुई झूमाझटकी!

पब्लिक वार्ता – शाजापुर,
जयदीप गुर्जर। लोकसभा चुनाव के चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश में कई सभाओं को संबोधित कर रहे है। मुख्यमंत्री ने रविवार को देवास – शाजापुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी के समर्थन में शाजापुर जिले के पोलायकलां में आमसभा को संबोधित किया। बस स्टेंड पर आयोजित कार्यक्रम में कालापीपल विधानसभा सहित शाजापुर जिले के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा तीसरी बार का वोट मथुरा के लिए डलना चाहिए, ताकि अगले पांच साल में मथुरा में भी भगवान श्रीकृष्ण की भी जय-जयकार हो। बता दे मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद भी सुप्रीम कोर्ट में विचारधीन है।

सभा के दौरान एक अजीब वाकया भी देखने में आया। यहां आए लोग, बच्चे व कार्यकर्ता मोदी प्रिंट टीशर्ट को लेकर आपस में ही उलझ गए। मोदी प्रिंट टीशर्ट पाने को लेकर खींचतान में कई लोग धक्का मुक्की का शिकार भी हुए। वहीं अलग – अलग क्षेत्रों से टीम बनाकर आए कार्यकर्ताओं में आपस में खूब कहासुनी हुई। बाद में पुलिसकर्मियों व अन्य नेताओं ने समझाया। मुख्यमंत्री ने बगैर नाम लिए कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी द्वारा दिये गए मंगलसूत्र वाले बयान पर भी तीखी प्रक्रिया दी।

मोदी प्रिंट टीशर्ट को लेकर झूमाझटकी करते लोग

दोपहर करीब 3 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पोलायकलां पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले पोलायकलां को अपना घर आंगन बताया। सीएम यादव ने कहा इस धरती पर कई बार आया और कई रूप में आया, उन्होंने शाजापुर जिले की तारीफ करते हुए कहा की पूरे देश में मालवा और मालवा में शाजापुर जिला एक ऐसा जिला है जहां से राष्ट्र निर्माण  में आहुति देने वाले योद्धा निकलते है। जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तीखे तेवरों में कहा कि कांग्रेस ने श्रीराम के आमंत्रण को ठुकराकर महापाप किया है, ये कांग्रेस का अहंकार है। पहली बार 2014 में आपने वोट दिया तो देश से आतंकवाद का खत्म किया। आज पूरे देश में शांति है। एकता, अखंडता बरकरार है। दूसरी बार वोट दिया तो 5 साल के अंदर 70 साल से लटके हुए श्रीराम जन्म भूमि मामले पर माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आ गया और अब भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं। अब तीसरी बार का वोट मथुरा के लिए डलना चाहिए, ताकि अगले पांच साल में मथुरा में भी भगवान श्रीकृष्ण की भी जय-जयकार हो।

मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री व अन्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से देश के जवानों और किसानों को उनका सम्मान दिलाने का काम किया है। सातब ही भाजपा द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी जनता के सामने रखा। सभा में क्षेत्रीय सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी के अलावा मेला प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष माखनसिंह चौहान, लोकसभा प्रभारी जगदीश अग्रवाल, लोकसभा संयोजक बहादुरसिंह मुकाती, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक, विधायक घनश्याम चंद्रवंशी, गोपालसिंह इंजीनियर, भाजपा जिला महामंत्री विजयसिंह बैंस, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिसोदिया, राजेश यादव, सहित आदि भाजपा नेता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने किया तथा आभार विधानसभा संयोजक अशोक कवीश्वर ने माना।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *