पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। नागरिक लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देने के लिए सुबह से मतदान केंद्र पहुंच रहे है। हालांकि सुबह सुबह शुरुआती दो घंटों में कम वोटिंग ने प्रशासन के साथ ही राजनीतिक दलों की चिंता बढा दी थी। जिसके बाद मतदाताओं के आने से सभी ने राहत की सांसे ली। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार दोपहर 3 बजे तक जिले में 68 फीसदी से अधिक वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके है। सबसे ज्यादा वोटिंग सैलाना विधानसभा में 75.28 फीसदी दर्ज की गई जबकि सबसे कम रतलाम शहर में 58.02 फीसदी ही वोटिंग हो पाई है। आखरी समय शाम 6 बजे तक मतदान का प्रतिशत और बढ़ने की संभावनाएं है।
कहीं लंबी कतारें तो कहीं इक्का दुक्का लोग:
शहर में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। कई मतदान केंद्रों पर साढ़े सात और आठ बजे तक लाइनें लग गई तो कुछ मतदान केंद्र सुबह से दोपहर तक सुने दिखाई दिए।
जिले में मतदान की स्थिति :
सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत-
जावरा विधानसभा 68.66%
रतलाम ग्रामीण विधानसभा 73.13%
रतलाम शहर विधानसभा 58.02%
सैलाना विधानसभा 75.28%
आलोट विधानसभा 68.66%
जिले का कुल मतदान प्रतिशत 68.66%
बुजुर्गों ने भी दिखाया उत्साह :
बुजुर्ग मतदाताओं ने भी मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाया। जिन्होंने घर पर वोटिंग नहीं करके मतदान केंद्रों पर ही मतदान की बात कही थी वे बकायदा मतदान केंद्र पहुंचे। 70 साल से ऊपर के मतदाताओं में जहां उत्साह दिखाई दिया तो नव मतदाताओं ने भी अपने मनपसंद के जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए पहली बार अपना वोट दिया। कई लोग अपने माता पिता व परिवार के साथ पहुंचे। उकाला रोड मतदान केंद्र पर एक व्यक्ति अपनी दिव्यांग मां को गोद में लेकर पहुंचा। वहीं एक पोता अपनी दादी के साथ पहुंचा जहां बैसाखी के सहारे दादी ने आकर वोट डाला।