Cyber Fraud: यूट्यूब एड के जरिए 1 करोड़ की ठगी: रायगढ़ पुलिस ने श्रीनगर से पकड़ा अंतरराष्ट्रीय ट्रेडिंग फ्रॉड गैंग

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रायगढ़- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Cyber Fraud: रायगढ़ पुलिस ने एक बड़े साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़ करते हुए अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन ट्रेडिंग ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। यह गैंग फर्जी ट्रेडिंग ऐप और यूट्यूब विज्ञापनों के जरिए देशभर में लाखों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था।

पीड़ित दंपत्ति से 1.08 करोड़ की ठगी

ढिमरापुर, रायगढ़ निवासी एक उद्योगकर्मी दंपत्ति ने यूट्यूब पर मिले शेयर ट्रेडिंग विज्ञापन पर क्लिक किया। कॉलर ने खुद को “यूके इंडिया चैनल” से जुड़ा बताते हुए पीड़ितों को एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराया और निवेश शुरू करवाया।
20 मई 2025 से 30 अगस्त 2025 के बीच दंपत्ति ने विभिन्न खातों में कुल ₹1,08,44,025 जमा कर दिए।

जुलाई में 32 लाख जमा करने के बाद ऐप में दिखाया गया कि उनका निवेश बढ़कर ₹42 करोड़ हो चुका है। लेकिन जब दंपत्ति ने रकम निकालने की कोशिश की तो उनसे ₹5 लाख ब्रोकरेज शुल्क मांगा गया। शुल्क जमा करने के बाद कॉलर गायब हो गया और पीड़ितों को ठगी का अहसास हुआ।

7 सितंबर को थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 460/2025 धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

देशभर में 200 से ज्यादा शिकायतें

जांच में खुलासा हुआ कि जिन बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की गई थी, उनके खिलाफ देशभर में 200 से अधिक साइबर फ्रॉड की शिकायतेंपहले से दर्ज थीं। इन खातों में ₹10 करोड़ से ज्यादा की संदिग्ध ट्रांजैक्शन मिली।

पुलिस की टीम ने श्रीनगर में दबोचे 4 आरोपी

एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर सीएसपी मयंक मिश्रा व साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा की टीम को जांच सौंपी गई। बैंक खातों से जुड़े मोबाइल नंबरों के विश्लेषण में पता चला कि पीड़ितों के ₹32.50 लाख सीधे श्रीनगर निवासी यासीर शॉफी चारलू के खाते में भेजे गए थे।

विशेष टीम ने श्रीनगर में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया—

गिरफ्तार आरोपी

  • यासीर शॉफी चारलू, उम्र 23
  • साकीब फारूखदार, उम्र 24
  • मेहराजउद्दीन असाई, उम्र 57
  • अर्शलान अफॉक, उम्र 21

इनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन जब्त किए गए। गिरोह ने रकम को अलग-अलग खातों में बांटकर नकद में परिवर्तित किया था।

नई धाराएं जोड़ी गईं, रकम रिकवरी जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 111, 3(5) BNS और 66(D) आईटी एक्ट भी जोड़ी गई है।
पुलिस पीड़ितों की 1.08 करोड़ रुपये की पूरी राशि रिकवर कराने के लिए प्रयास कर रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram