नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Delhi Blast Update: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके ने पूरे देश को दहला दिया है। अब इस ब्लास्ट से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों के हाथ मुख्य संदिग्ध की पहली तस्वीर और CCTV वीडियो लगे हैं, जिसमें सफेद Hyundai i20 कार चलाते हुए एक शख्स नजर आ रहा है। जांच में सामने आया है कि यह शख्स डॉ. उमर मोहम्मद है — जो पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला और पेशे से MBBS डॉक्टर बताया जा रहा है।
CCTV में दिखा ब्लास्ट से पहले का हर पल
जांच एजेंसियों (दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, NIA और NSG) के मुताबिक, 10 नवंबर 2025 की शाम करीब 6:52 बजे यह धमाका हुआ।
CCTV फुटेज में दिखा है कि सफेद कार सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में दोपहर से खड़ी थी और शाम 6:48 बजे उसे बाहर निकाला गया। कुछ ही मिनट बाद, जब ट्रैफिक पीक पर था, कार रेड लाइट पर पहुंची और 6:51 बजे जोरदार विस्फोट हुआ।
फुटेज में कार चलाने वाला व्यक्ति काले मास्क में दिखा, जिसे पुलिस ने डॉक्टर उमर मोहम्मद बताया है। अब DNA टेस्ट से पुष्टि की जा रही है कि क्या विस्फोट में मरा व्यक्ति वही था।
कौन है डॉक्टर उमर मोहम्मद?
- मूल निवासी: पुलवामा, जम्मू-कश्मीर
- पेशा: MBBS डॉक्टर (पूर्व में सरकारी अस्पताल में तैनात)
- आतंकी कनेक्शन: जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद से जुड़ा
- स्थिति: फरीदाबाद मॉड्यूल के खुलासे के बाद से फरार
- परिवार: दो भाई पुलवामा से गिरफ्तार
- बरामदगी: जांच एजेंसियों को 18 मोबाइल फोन मिले, जो पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे थे
NIA और NSG की संयुक्त कार्रवाई जारी
विस्फोट स्थल से कई अहम सबूत जुटाए गए हैं।
NIA और NSG की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिक, ब्लास्ट में इस्तेमाल विस्फोटक RDX और PETN का मिश्रण हो सकता है। जांच में यह भी सामने आया है कि कार फरीदाबाद से दिल्ली लाई गई थी और नंबर प्लेट फर्जी थी।
आतंकी मॉड्यूल पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस ब्लास्ट के पीछे एक बड़ा आतंकी नेटवर्क काम कर रहा है, जिसका कनेक्शन कश्मीर, दिल्ली और हरियाणातक फैला है।
एजेंसियां अब दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।