रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क|Diwali Special Train : दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली उधना-जयनगर और जयनगर-उज्जैन के बीच एक-एक फेरा विशेष अनारक्षित ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित होगी, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक करने की आवश्यकता नहीं होगी।
09039 उधना-जयनगर स्पेशल (29 अक्टूबर 2024)
गाड़ी संख्या 09039 उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर मंगलवार को उधना से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी। रतलाम मंडल में यह रतलाम (शाम 5:30 बजे/5:40 बजे) और उज्जैन (रात 8:05 बजे/8:10 बजे) पर ठहरेगी और गुरुवार को सुबह 7:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
09040 जयनगर-उज्जैन स्पेशल (31 अक्टूबर 2024)
वापसी में, गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-उज्जैन स्पेशल 31 अक्टूबर गुरुवार को जयनगर से सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन, शुक्रवार को शाम 6:15 बजे उज्जैन पहुंचेगी।
भुज-शालिमार एक्सप्रेस का परिचालन रद्द
अपरिहार्य कारणों के चलते 26 अक्टूबर को शालिमार से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22830, शालिमार-भुज एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
इसके अलावा, रेक की उपलब्धता न होने के कारण 29 अक्टूबर को भुज से रवाना होने वाली और 30 अक्टूबर को रतलाम, नागदा, उज्जैन और शुजालपुर होते हुए शालिमार जाने वाली ट्रेन संख्या 22829 भुज-शालिमार एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।
स्टेशन ठहराव
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। उधना से जयनगर की ओर जाते समय, गाड़ी संख्या 09039 सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा और गोधरा स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले ट्रेनों की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जरूर प्राप्त करें।