शर्मनाक हरकत : नशे में धुत शिक्षक ने कैंची से काटी छात्रा की चोटी, वायरल वीडियो के बाद किया सस्पेंड

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। रतलाम में एक चौंकाने वाली घटना में एक शिक्षक ने नशे की हालत में एक छात्रा की चोटी काट दी। यह घटना रावटी के प्राइमरी स्कूल सेमलखेड़ी-2 में बुधवार को हुई। शिक्षक के इस कृत्य के बाद छात्रा रोते हुए खड़ी रही, जबकि शिक्षक ने जवाब में कहा कि जो करना है कर लेना। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जो गुरुवार को सामने आया। शुरुआती जांच के आधार पर आरोपी सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा, “शिक्षक का आचरण मर्यादाहीन और पद की गरिमा के खिलाफ है। उसके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।” संकुल प्राचार्य (क्लस्टर प्रिंसिपल) संदीप जैन ने बताया कि यह स्कूल आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत आता है। स्कूल में करीब 50 स्टूडेंट हैं। वीडियो गुरुवार सुबह संज्ञान में आया है। वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।

देखिए वीडियो

वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक वीर सिंह मईड़ा के हाथ में कैंची है। पास ही 5वीं की एक छात्रा खड़ी है। वह लगातार रोए जा रही है। फर्श पर कटी हुई चोटी पड़ी है। पास ही एक और छात्र भी खड़ा है। वीडियो बनाने वाला शख्स जब इस हरकत पर आपत्ति जताता है, तो शिक्षक बच्चों के सामने ही अपशब्द कहते हुए कहता है- जो भी करना हो कर लेना। शिक्षक ने कहा- कोई कुछ नहीं कर सकता स्कूल के पास रहने वाले गौतम ने बताया, ‘उस वक्त मैं घर पर था। अचानक स्कूल के 5-6 बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी। आकर देखा, तो शिक्षक वीर सिंह कैंची से बच्ची के बाल काट रहे थे। उनसे पूछा तो उन्होंने कहा- ये लोग पढ़ाई नहीं करते हैं। मैं मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, तो सर ने कहा कि वीडियो बनाना है, बना ले। कोई कुछ नहीं कर सकता। घटना के सामने आने के बाद कलेक्टर राजेश बाथम नेे सहायक आयुक्त (आदिम जाति) रंजना सिंह को जांच के आदेश दिए थे। गुरुवार को आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने बच्ची के बयान भी लिए। इस दौरान पीड़ित बच्ची ने अफसरों को अपनी कटी हुई चोटी भी दिखाई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *