रामोत्सव की धूम : अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले रक्तदान शिविर, गांव कोठड़ी में हुआ आयोजन

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है। उससे देशभर में कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। रतलाम जिले के ग्राम कोठड़ी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्राम समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। यह आयोजन रक्तदान में अग्रणी संस्था हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के बैनर तले संपन्न किया गया।

ग्रुप के अनिल रावल ने बताया की श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पहले जिलेभर में संस्था द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। इसी श्रृंखला मेंयह तीसरा रक्तदान शिविर था जो पुरा हुआ। शिविर से पहले भारतमाता व राम दरबार चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मंत्री भेरूलाल माली, ताल प्रखण्ड संयोजक अमरसिंह गुर्जर, ताल प्रखण्ड मंत्री राहुलसिंह, प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख भारत हाड़ा, प्रखण्ड सहसुरक्षा प्रमुख मुकेश गुर्जर व प्रखण्ड सत्संग प्रमुख पूरसिंह सिसौदिया आदि उपस्थित थे। इसके अलावा गांव के सरपंच अर्जुन चौधरी, उपसरपंच पर्वतलाल गुर्जर, सचिव चरणसिंह आंजना, शंकर दांगी, राहुल दांगी, दशरथ चौधरी, दिलीप सिंह चौहान, दिलीप दांगी, अर्जुन दांगी, भोला दांगी आदि ग्रामवासियों ने भी शिविर में भाग लिया।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
रक्त संग्रहण केन्द्र रतलाम टीम से मीनाक्षी शर्मा, बी एस डामोर, योगेंद्र टटावत, नितिराजसिंह डोडिया, अंतरा डुडवे, बिना दायमा, मुकेश हिरवे, संजय कुलश्रेष्ठ व हेल्पिंग हेंड ग्रुप के शांतिलाल पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, अलकेश पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *