बोल बम : कल निकलेगी रतलाम से उज्जैन के लिए कांवड़ यात्रा, माही और शिवना के जल से होगा महाकाल का अभिषेक

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के थावरिया बाजार स्थित पंचेश्वर महादेव – पंचमुखी हनुमान मंदिर से सावन माह के उपलक्ष्य मे कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। महाकाल भक्तों द्वारा लगातार तीसरे वर्ष में इस कावड़ का आयोजन किया जा रहा है। कावड़ यात्रा की शुरुआत पंचेश्वर महादेव से होगी, जो नगर के पैलेस रोड, डालुमोदी बाजार, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, मेहंदीकुई बालाजी, कालिका माता, महू रोड होती हुई निकलेगी। कावड़ यात्रा रविवार को उज्जैन पहुंचेगी।

सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में कावड़ियों द्वारा दर्शन कर जल चढ़ाने के साथ यात्रा का समापन होगा। तीन दिवसीय कावड़ यात्रा में करीब 80 भक्त शामिल होंगे। मंदसौर पशुपतिनाथ महादेव से शिवना नदी एवं रतलाम की माही नदी के जल से महाकाल का अभिषेक किया जाएगा। यात्रा में महाकाल मंदिर के शिखर कि 15 फीट उंची प्रतिकृति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a comment