खेल महाकुंभ : आज होगा खेल चेतना मेला का शुभारंभ, पहले दिन से जमा खिलाड़ियों का जमघट

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला में खेल स्पर्धाओं की शुरूआत मंगलवार से हुई। शहर के खेल मैदानों पर सुबह से विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा अलग-अलग खेलों में सहभागिता की गई। स्पर्धा के पहले दिन के मुकाबलों को पार कर कई टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया। कड़ाके की सर्दी के बावजूद खेल के प्रति खिलाड़ियों का जुनून देखने लायक है। इसी बीच मैदान में अभिभाव व खेल प्रेमी भी खिलाड़ियों को देखने पहुंचे।

खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि चार दिवसीय खेल चेतना मेला 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होगा। इसमें 18 खेलों में 7 हजार से अधिक स्कूली बच्चों की सहभागिता होगी। खेल मेला के तहत आयोजित होने वाली स्पर्धाओं में नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट, कबड्डी, कुश्ती, खो-खो, टेबल टेनिस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में एथलेटिक्स एवं हॉकी, काश्यप सभागृह सागोद रोड में बेडमिंटन, संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र में योग, मलखंब, स्केटिंग, रेलवे ग्राउंड में फुटबॉल, रेलवे ऑफिसर क्लब डीआरएम ऑफिस में तैराकी, सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में बॉस्केटबॉल एवं व्हालीवॉल, विधि महाविद्यालय में शरीर सौष्ठव, शतरंज, सेठिया ग्राफिक्स स्टेशन रोड पर शूटिंग स्पर्धा का आयोजन होगा।

मंत्री काश्यप करेंगे शुभारंभ
खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ समारोह 10 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नेहरू स्टेडियम में होगा। इसके पूर्व प्रातः 10 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से खेल चेतना रैली निकलेगी जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होकर नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी, जहां मार्च पास्ट के साथ इसका शुभारंभ होगा। शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि फाउंडेशन अध्यक्ष एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे। अध्यक्षता महापौर प्रहलाद पटेल करेंगे तथा अतिथि निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा रहेगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *