पुलिस मुस्तैद : देर रात सीएसपी अभिनव बारंगे ने किया संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा, आज होगी अखाड़ों के रूट पर चर्चा

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में त्यौहारों का माहौल अपने चरम पर है। ऐसे में रतलाम पुलिस खासी सतर्कता बरते हुए है। इस बार अनंत चतुर्दशी और ईद मिलादुन्नबी एक ही दिन है। हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मावलंबी अपने परंपरागत तौर तरीकों से इन त्यौहारों को मनाते आ रहे है। एक तरफ हिंदू समाज अनंत चतुर्दशी पर दोपहर में गणेश विसर्जन का क्रम दिनभर चलता है, वहीं दूसरी और मुस्लिम समाज ईद मिलादुन्नबी पर भव्य जुलूस निकालता है। वहीं रियासतकाल के दौर से अनंत चतुर्दशी पर रात में अखाड़ो के साथ झांकियों का कारवां शहर की सड़कों पर निकलता है। दोनों ही त्यौहारों को शांति व सौहाद्र के साथ संपन्न करवाने का जिम्मा पुलिस पर होता है। इसको लेकर रतलाम पुलिस खासी सतर्क है। पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

देखे वीडियो

एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में सोमवार देर रात सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल निकले। इस दौरान दीनदयाल नगर थाना प्रभारी राहुल शर्मा, हाटक की चौकी प्रभारी अनुराग यादव व पुलिस बल साथ था। सीएसपी बारंगे ने लोहार रोड, आबकारी चौराहा, शहीद चौक,अंडा गली, नाहरपुरा, कॉलेज रोड आदि स्थानों पर निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से चर्चा कर उनसे संवाद भी किया। वहीं थाना स्टेशन रोड प्रभारी भुवानीराम वर्मा ने भी संवेदनशील क्षेत्रों मोचिपुरा, काजीपुरा, चार चक्की चौराहा आदि क्षेत्रों का बाइक द्वारा निरीक्षण किया। सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे ने बताया की शहर में किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति ना बने इसके लिए पुलिस सतर्क है। आमजन से अपील है की त्यौहार शांति व आपसी प्रेम से मनाए। आमजन को यदि कोई ऐसा व्यक्ति मालूम पड़ता है जो अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा हो, उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।
आपको बता दे कि सोमवार को मुस्लिम वर्ग के प्रमुखों की बैठक लेकर पुलिस द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। मंगलवार दोपहर को अखाड़ों के प्रमुख व शांति समिति के सदस्यों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। वहीं निकलने वाली झांकियों व अखाड़ों के रूट पर भी चर्चा की जाएगी।

आलोट व ताल में निकाला फ्लैग मार्च :
एसडीओपी शाबेरा अंसारी द्वारा थाना ताल एवं थाना आलोट के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना प्रभारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगो से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। मार्च में थाना प्रभारी आलोट दिनेश कुमार भोजक, थाना प्रभारी ताल कर्णसिंह पाल पुलिस बल के साथ निकले। इस दौरान संवेदनशील प्रमुख चौराहों, बाजारों आदि प्रमुख स्थानों पर आमजन से संवाद भी किया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *