MP News: पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में सैलेरी के पड़े लाले, 126 कर्मचारी कर रहे विरोध की तैयारी

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम – पब्लिक वार्ता,

जयदीप गुर्जर। MP News: प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान विद्यालय (PM College of excellence) के कर्मचारियों को माह दिसंबर 2024 का वेतन अभी तक नहीं मिला है, जिसके कारण मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की ओर से महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कर्मचारियों को तत्काल वेतन देने की मांग की गई है।

संघ के संरक्षक मुनीर खान ने बताया कि यदि सात दिन के भीतर कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाता है, तो संगठन आंदोलन की राह अपनाएगा।

ज्ञापन प्रस्तुत करते समय संघ के कोषाध्यक्ष शांतिलाल चौहान, जिला सचिव गोविंद सोनगरा, राधेश्याम मालाकार, विभागीय संयोजक प्रकाश खींची, वीरेंद्र सिंह तंवर के साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शासकीय तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा जनभागीदारी कर्मचारी भी मौजूद थे।

लोन की किस्तें चूके, लगी पेनल्टी

सचिव गोविंद सोनगरा के अनुसार 126 कर्मचारियों को दिसंबर 2024 का वेतन आज, 7 जनवरी 2025 तक नहीं मिला है। कर्मचारियों को वेतन न मिलने के कारण उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उन कर्मचारियों को, जिनके बैंक में लोन हैं, जिनकी वजह से उन्हें पेनल्टी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कर्मचारियों की साख (सिविल) पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ा है।

महाविद्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि वेतन में देरी से उनके परिवारों पर आर्थिक और मानसिक दबाव बढ़ा है। इस संबंध में म.प्र. लघुवेतन कर्मचारी संघ, रतलाम के जिला सचिव गोविंद सोनगरा ने महाविद्यालय प्रशासन से शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है। उनका कहना है कि अगर सात दिनों के भीतर वेतन का भुगतान नहीं होता है, तो संगठन विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा। इस मामले की पूरी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram