MP News: मध्यम वर्ग को बड़ी राहत: शून्य कर स्लैब बढ़कर 12 लाख, एमएसएमई को मिला नया संबल

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: केंद्रीय बजट 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने बजट के मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने शून्य कर स्लैब को 2.5 लाख से बढ़ाकर 12 लाख कर दिया है, जिससे मध्यम वर्ग को अप्रत्याशित लाभ मिलेगा।  

मध्यम वर्ग को कर राहत का बड़ा तोहफा  

मंत्री काश्यप ने बताया कि 2014 में शून्य कर सीमा 2.5 लाख रुपये थी, जिसे 2019 में 5 लाख, 2023 में 7 लाख और अब 2025 के बजट में 12 लाख रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कदम आम नागरिकों की आय और बचत बढ़ाने में मदद करेगा और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा।  

एमएसएमई सेक्टर को बड़ा बढ़ावा  

काश्यप ने बताया कि एमएसएमई यानी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग भारत की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ है और इसे और अधिक गति देने के लिए सरकार ने नई नीति लागू की है।  

– अब 2.5 करोड़ रुपये तक के उद्योगों को सूक्ष्म श्रेणी में शामिल किया गया है, पहले यह सीमा 1 करोड़ थी।  

– 10 करोड़ से बढ़ाकर 25 करोड़ तक के उद्योगों को लघु श्रेणी में रखा गया है।  

– मध्यम उद्योगों की सीमा 50 करोड़ से बढ़ाकर 125 करोड़ की गई है।  

व्यापारियों को 5 लाख रुपये तक का एमएसएमई कार्ड  

मंत्री ने घोषणा की कि पंजीकृत एमएसएमई उद्यमियों को 5 लाख रुपये तक का एक विशेष कार्ड दिया जाएगा, जिससे उन्हें कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।  

कृषि और स्वास्थ्य में बड़ी सौगात  

– किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई है।  

– कैंसर की 35 दवाओं पर आयात शुल्क हटाया गया, जिससे इलाज सस्ता होगा।  

– मेडिकल कॉलेजों में 10,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी, और अगले 5 वर्षों में डॉक्टरों की संख्या 1 लाख से 2 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है।  

मोदी सरकार का बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम  

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन यही है कि देश आत्मनिर्भर बने और स्थायी विकास हो। उन्होंने कहा कि बजट में गरीब, किसान, महिला और युवा इन चार वर्गों को प्राथमिकता दी गई है।  

भाजपा नेताओं की उपस्थिति  

इस पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, बजट कार्यक्रम प्रभारी जयवंत कोठारी, जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी एवं सहप्रभारी निलेश बाफना उपस्थित रहे।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram