रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव का दिवाली से पहले धनतेरस पर रतलाम दौरा संभावित है। 29 अक्टूबर को सीएम के आगमन की संभावना है, जिसमें वे माणकचौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। गौरतलब है की रतलाम का महालक्ष्मी मंदिर अपनी अनोखी साज – सज्जा के कारण विश्व में प्रसिद्ध है। यहां नोटों की लड़ियों व हीरे – जवाहरातों से मंदिर सजाया जाता है। जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में होती है। सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। कलेक्टर राजेश बाथम ने शनिवार को मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, ताकि श्रद्धालुओं और वीआईपी आगंतुकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने मंदिर में सजावट कार्य का भी जायजा लिया, जहां करीब 1 करोड़ से अधिक मूल्य के नोटों व आभूषणों से मंदिर को सजाया जा रहा है।
सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सीएम के संभावित दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। एसपी अमित कुमार ने महालक्ष्मी मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिशा-निर्देश जारी किए। सीएम का दौरा अभी औपचारिक रूप से घोषित नहीं हुआ है, परंतु सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। एएसपी राकेश खाखा ने भी सायं को चौराहे का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया और पूजन सामग्री विक्रेताओं से चर्चा कर उन्हें वैकल्पिक स्थान पर अस्थायी रूप से दुकान लगाने का सुझाव दिया। इस दौरान सीएपी अभिलाष भलावी, टीआई सुरेंद्रसिंह गडरिया, ट्रैफिक डीएसपी अनिल यार, ट्रैफिक सुबेदार अनोखीलाल परमार आदि मौजूद थे।
मंदसौर में कार्यक्रम के बाद रतलाम आने की संभावना
29 अक्टूबर को सीएम डॉ. मोहन यादव मंदसौर में किसान सम्मान निधि वितरण और मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उनके रतलाम पहुंचने और महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन करने की संभावना है। हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय से दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में तैयारियों पर चर्चा
मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री के आगमन पर उनका भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव का 29 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे नगर आगमन संभावित है।