
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क।MP News: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने 28 फरवरी 2025 को रतलाम मंडल कार्यालय के समिति कक्ष में सांसदों के साथ बैठक की। बैठक में रतलाम मंडल में चल रही विभिन्न रेलवे परियोजनाओं, यात्री सुविधाओं, संरक्षा व सुरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक की मुख्य बातें
– बैठक की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने की।
– मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से रतलाम मंडल की उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी दी।
– सांसदों ने नीमच-रतलाम दोहरीकरण, इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन, महू-सनावद आमान परिवर्तन, उज्जैन एवं इंदौर स्टेशन पुनर्विकास जैसे मुद्दों को शीघ्र पूरा करने की मांग रखी।
– रतलाम-इंदौर (वाया फतेहाबाद) और उज्जैन-फतेहाबाद खंड के दोहरीकरण, ट्रेनों के स्टॉपेज, विस्तार और नई ट्रेनों के संचालन पर भी चर्चा हुई।
– 2028 में उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ मेले के लिए विशेष तैयारियों पर अलग से बैठक करने का सुझाव दिया गया।
महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने सभी सांसदों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर गंभीरता से विचार कर उचित निर्णय लिए जाएंगे।
बैठक में शामिल सांसद
– सावित्री ठाकुर (राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास)
– सुधीर गुप्ता (सांसद, मंदसौर)
– शंकर लालवानी (सांसद, इंदौर)
– जसवंत सिंह भाभोर (सांसद, दाहोद)
– ज्ञानेश्वर पाटिल (सांसद, खंडवा)
– आलोक शर्मा (सांसद, भोपाल)
– कविता पाटीदार (राज्यसभा सांसद)
– बंशीलाल गुर्जर (राज्यसभा सांसद)
– उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया व चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे।
रेलवे अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र, मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार, वाणिज्य, सुरक्षा, सिग्नल, दूरसंचार, बिजली, यांत्रिक और परिचालन से जुड़े वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।
यह बैठक रेलवे परियोजनाओं में तेजी लाने और यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
– खेमराज मीना, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम मंडल