MP News: गोठड़ा माताजी भविष्यवाणी: नहीं बदलेगा राजा, पर राजनीति में खींचतान रहेगी, बारिश-फसल-आगहानी पर भी जताई आशंका, देखिए लाइव वीडियो

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News: जावरा तहसील के मेलनी नदी किनारे स्थित प्रसिद्ध गोठड़ा माताजी मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी नवमी पर हजारों भक्तों की मौजूदगी में भविष्यवाणी हुई। मंदिर परिसर में माताजी के दर्शन और पंडाजी की भविष्यवाणी सुनने के लिए मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे।

वीडियो : भविष्य को लेकर क्या बोले मंदिर के पंडा जी

माताजी के अनन्य भक्त और सात पीढ़ियों से इस परंपरा को निभा रहे पंडा श्री नागुलालजी धनगर ने इस वर्ष की भविष्यवाणी में देश-दुनिया, राजनीति, मौसम, फसल और बाजार के हालातों का पूर्वानुमान दिया। 

उन्होंने कहा,
इस साल राजा नहीं बदलेगा, लेकिन आपसी खींचतान बहुत रहेगी। राजनीति में उठा-पटक देखने को मिलेगी, दंगे-फसाद की भी आशंका है। दुर्घटनाएं बढ़ेंगी, इसलिए सतर्क रहें।

मौसम को लेकर चेतावनी
पंडाजी के अनुसार, इस वर्ष गर्मी अत्यधिक पड़ेगी, जिससे कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं होंगी, यहां तक कि वाहनों में भी आग लग सकती है। बैसाख माह में हवा के साथ बारिश होगी जबकि आषाढ़ में आंधी-तूफान से जन-धन की भारी हानि हो सकती है।

फसल और भाव का पूर्वानुमान


पंडाजी ने कहा कि आने वाले साल में ओले गिरेंगे, मावठे की बारिश भी होगी। हालांकि बारिश समय से पहले आ सकती है, लेकिन शुरुआती बारिश में बोवनी न करने की सलाह दी गई है। इस साल खंड वर्षा के चलते दो बार बोवनी करनी पड़ सकती है।

फसलें अच्छी होंगी, लेकिन धैर्य जरूरी होगा।

* लहसुन-प्याज के भाव अच्छे रहेंगे

* सोयाबीन में इल्ली का प्रकोप रहेगा

* मटर, टमाटर, चना, मिर्च सहित अन्य फसलों के दाम बढ़िया रहेंगे

* सोना-चांदी का भाव मिडियम रहेगा

रोगों के फैलाव की संभावना
पंडाजी ने यह भी कहा कि इस साल बीमारियां अधिक फैलेंगी। इसलिए यज्ञ, हवन और कुलदेवताओं की पूजा करनी चाहिए, जिससे संकट टाला जा सके।

लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी


इस भविष्यवाणी को सुनने के लिए न केवल आमजन बल्कि सांसद, विधायक, अधिकारी और उद्योगपति तक पहुंचते हैं। अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी में भी हजारों की भीड़ यह भविष्यवाणी सुनने के लिए उमड़ती है।

सदियों पुरानी परंपरा
पंडाजी की सात पीढ़ियों से माताजी के धाम पर यह भविष्यवाणी की परंपरा चली आ रही है, जिसे आस्था का विषय माना जाता है। गोठड़ा माताजी मंदिर का यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक रूप से भी अत्यंत महत्व रखता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram