MP News: राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में रतलाम मंडल के मोहम्मद हुसैन खान ने जीता कांस्य पदक

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

इंदौर- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित यशवंत क्लब में 4 से 10 फरवरी 2025 तक आयोजित 91वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मोहम्मद हुसैन खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।  

रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्मिक विभाग में कार्यालय अधीक्षक के रूप में कार्यरत मोहम्मद हुसैन खान ने लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता में पदक जीतकर न केवल रतलाम मंडल बल्कि पश्चिम रेलवे और भारतीय रेलवे का भी गौरव बढ़ाया है।  

उनकी इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने उन्हें सम्मानित करते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर कर्षण परिचालन महेश कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।  

मोहम्मद हुसैन खान की इस सफलता पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद सहित मंडल के अन्य अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  

 मोहम्मद हुसैन खान की खेल उपलब्धियां  

– लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप में पदक जीता  

– भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया  

– पश्चिम रेलवे और रतलाम मंडल के लिए गर्व का विषय बने  

(खेल अपडेट्स और रेलवे से जुड़ी खबरों के लिए हमें फॉलो करें)

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram