भोपाल- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार ने डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए “एमपी ई-सेवा पोर्टल और मोबाइल ऐप” की शुरुआत की है। यह पोर्टल नागरिकों को 56 विभागों की 1700 से अधिक सरकारी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है। इसका उद्देश्य है—सुगम, सुरक्षित और स्मार्ट शासन को हर नागरिक तक पहुंचाना।
मुख्यमंत्री का विजन: Digital Madhya Pradesh
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “एमपी ई-सेवा पोर्टल” नागरिकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर से मुक्ति दिलाने वाला प्रभावी माध्यम है। अब कोई भी व्यक्ति अपनी ज़रूरत की सेवा के लिए न केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, बल्कि उसकी स्थिति को ट्रैक भी कर सकता है।
क्यों खास है MP e-Seva?
सुविधाएं विवरण
उपलब्ध सेवाएं 1700 से भी अधिक
शामिल विभाग. 56 सरकारी विभाग
आवेदन प्रक्रिया. 100% ऑनलाइन
पोर्टल + ऐप. दोनों माध्यम उपलब्ध
लाभ समय की बचत, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार में कमी
भविष्य का लक्ष्य- एआई आधारित सेवाएं और ग्राम स्तर तक पहुँच
कैसे करें उपयोग?
- पोर्टल विजिट करें: www.mpeSeva.mp.gov.in
- मोबाइल ऐप डाउनलोड करें (MP e-Seva)
- OTP आधारित रजिस्ट्रेशन करें
- सेवा चुनें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क ऑनलाइन जमा करें
- आवेदन की स्थिति ट्रैक करें और परिणाम प्राप्त कर
