MP News: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर सूफी जियारत अली मलंग हक्कानी का बड़ा बयान, कहा – पहले कानून को पढ़ें, फिर करें विरोध

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

आगर मालवा- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर देशभर में चल रही बहस के बीच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सूफी शाह मलंग प्रकोष्ठ के सह-संयोजक और सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग हक्कानी मदारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुजावर सेना द्वारा चलाए जा रहे वक्फ संशोधन 2025 जन जागृति अभियान की सराहना करते हुए इसे देशहित में जरूरी बताया और इस अभियान को अपना संरक्षण देने की बात कही।

सूफी हक्कानी मदारी ने कहा कि विरोध करना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन किसी भी कानून का विरोध करने से पहले उसे पढ़ना, समझना और जानना जरूरी है। उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी देशविरोधी साजिश का हिस्सा न बनें। जो लोग मुसलमानों से इस कानून का विरोध करने को कह रहे हैं, वे पहले अपने बच्चों को आंदोलन में भेजें, फिर हमारे बच्चों की मांग करें।

इस मुद्दे पर वक्फ कानून विवाद को लेकर साफ रुख अपनाते हुए सूफी समुदाय की प्रतिक्रिया अब सामने आ रही है, जिसमें कड़ी चेतावनी दी जा रही है कि वक्फ माफिया की सच्चाई जनता के सामने लाई जाएगी।

वहीं, मुजावर सेना के अध्यक्ष शेर मोहम्मद शाह ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 से न तो कब्रिस्तान, न दरगाह, न मस्जिद और न ही इमाम बारगाह को कोई खतरा है। अगर किसी को खतरा है तो वह वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाए बैठे वक्फ माफिया को है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी 1947 में मिल गई थी, लेकिन हमारी कौम को वक्फ माफिया से आजादी इस कानून के माध्यम से मिलेगी।

शेर मोहम्मद शाह ने कहा कि हम सूफी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग हक्कानी मदारी के नेतृत्व में वक्फ माफिया को कानूनी हथियारों से उखाड़ फेंकेंगे और वक्फ संपत्तियों की रक्षा करेंगे।

इस जन जागरूकता कार्यक्रम और परिचर्चा में पत्रकार किशन साहू, सादिक अली शाह, बडोद गादी सदर इसमाईल शाह आलोट, चंगेज अंसारी, छीका मुल्तानी, फिरोज उलह, शकील उल्ला, साजिद मुल्तानी, हाफिज गुलाम वारिस सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram