MP News: जिला स्तरीय रोजगार मेले में युवाओं को मिला अवसर, केबिनेट मंत्री ने किया स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को स्थानीय पी.एम. एक्सीलेस एवं आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप ने कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया।  

 युवाओं के लिए सुनहरा अवसर  

रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया और युवाओं को प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किए। मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष योजनाएं लागू कर रही है। हर माह रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें स्थानीय उद्यमियों के साथ-साथ राज्य और अन्य राज्यों से भी कंपनियां भाग लेती हैं।  

प्रदेश में निवेश का सकारात्मक माहौल  

मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है, जिससे निवेश बढ़ रहा है। आगामी दिनों में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा, जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। रतलाम के विकास के प्रति मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष रुचि है, इसी के तहत कॉलेज भवन के नए कक्षों के लिए 8 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसकी राशि भी प्राप्त हो चुकी है।  

 युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाने की प्रेरणा  

मंत्री श्री काश्यप ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने और अपने करियर को बेहतर बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के विचारों से नई ऊर्जा मिलती है, जो जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होती है।  

 स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार देने की नीति  

प्रदेश सरकार की नीति के तहत कोई भी उद्योग प्रदेश में निवेश करता है तो उसे 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देना अनिवार्य होगा। इस नीति से प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे।  

कार्यक्रम में गणमान्यजन रहे उपस्थित  

रोजगार मेले में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुश्री राधिका सिंह सिकरवार, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, प्रदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, राजेंद्र सिंह लुनेरा, उमेश झालानी, विशाल शर्मा, धर्मेंद्र व्यास, विनोद करमचंदानी, निर्मल कटारिया, दिलीप गांधी, रवि जौहरी, शैलेन्द्र डागा, महेंद्र नाहर, बलवंत भाटी, जयवंत कोठारी, भगतसिंह भदौरिया, विनोद यादव, मेले के नोडल अधिकारी एस.एस. मौर्य सहित अनेक जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram