नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। PF Withdrawal Process: EPFO मेंबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जल्द ही अपने मेंबर्स को ATM और UPI के जरिए PF विड्रॉल की सुविधा देने जा रहा है। इससे EPFO मेंबर्स अपने PF अकाउंट से सीधे 1 लाख रुपए तक की निकासी कर सकेंगे। इस सुविधा को मई के अंत या जून की शुरुआत तक लागू किए जाने की उम्मीद है।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को इस नई सुविधा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि EPFO सब्सक्राइबर्स को एक खास EPFO विड्रॉल कार्ड मिलेगा, जिससे वे ATM से आसानी से पैसे निकाल सकेंगे। वहीं, UPI के जरिए मेंबर्स अपना PF बैलेंस भी चेक कर पाएंगे और सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।
PF निकालने की नई प्रक्रिया क्या होगी
1. EPFO विड्रॉल कार्ड – EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को एक विशेष ATM कार्ड जारी करेगा, जिसे मेंबर्स अपने PF अकाउंट से लिंक कर सकेंगे। यह कार्ड किसी भी ATM में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
2. UPI से निकासी – EPFO मेंबर्स अपने PF अकाउंट को UPI से लिंक कर सकेंगे। इसके बाद वे UPI ऐप के जरिए अपने PF अकाउंट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।
PF निकासी के मौजूदा नियम
– नौकरी जाने पर PF निकासी – यदि किसी मेंबर की नौकरी चली जाती है, तो वह एक महीने बाद अपने PF अकाउंट से 75 प्रतिशत रकम निकाल सकता है। बाकी 25 प्रतिशत राशि दो महीने बाद निकाली जा सकती है।
– इनकम टैक्स नियम
– यदि कर्मचारी ने पांच साल की सेवा पूरी कर ली है, तो PF निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
– यदि पांच साल से पहले 50,000 रुपए से ज्यादा की निकासी की जाती है, तो 10 प्रतिशत TDS देना होगा।
– यदि कर्मचारी के पास पैन कार्ड नहीं है, तो 30 प्रतिशत TDS कटेगा।
– फॉर्म 15G या 15H भरने पर TDS से छूट मिल सकती है।
नई सुविधा क्यों जरूरी है
वर्तमान में EPFO मेंबर्स को ऑनलाइन क्लेम प्रोसेस में दो हफ्ते तक का समय लग जाता है। ATM और UPI के जरिए निकासी की सुविधा से यह प्रक्रिया काफी तेज और आसान हो जाएगी।
EPFO की इस नई सुविधा से करोड़ों कर्मचारियों को राहत मिलेगी। अब उन्हें PF का पैसा निकालने के लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा, बल्कि सीधे ATM और UPI के माध्यम से फंड ट्रांसफर कर सकेंगे।