नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Railway Fare Hike: अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों को झटका देते हुए रेल किराये में बढ़ोतरी (Train Ticket Fare Hike) का ऐलान कर दिया है। रेलवे का नया किराया स्ट्रक्चर 26 दिसंबर 2025 से पूरे देश में लागू होगा। इस फैसले का सीधा असर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, 215 किलोमीटर से कम दूरी की ऑर्डिनरी क्लास यात्रा पर कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है। हालांकि, इससे अधिक दूरी की यात्रा करने पर यात्रियों को अब ज्यादा किराया चुकाना होगा।
कितना बढ़ेगा ट्रेन टिकट का किराया?
- ऑर्डिनरी क्लास (215 किमी से ज्यादा दूरी): 1 पैसा प्रति किलोमीटर
- मेल/एक्सप्रेस नॉन-AC और AC क्लास: 2 पैसे प्रति किलोमीटर
यानी अब लंबी दूरी के यात्रियों को हर किलोमीटर के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।
रेलवे को होगी 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई
रेलवे का अनुमान है कि इस किराया वृद्धि (Rail Fare Hike) से उसे करीब 600 करोड़ रुपये से अधिक की अतिरिक्त आय होगी। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की यात्रा नॉन-AC ट्रेन से करता है, तो उसे मौजूदा किराये से लगभग 10 रुपये ज्यादा देने होंगे।
दिल्ली से पटना और मुंबई का नया किराया
- Delhi to Patna Train Fare:
दिल्ली से पटना की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है। अभी DBRT राजधानी ट्रेन में 3AC का किराया 2395 रुपये है। 26 दिसंबर के बाद इसमें 20 रुपये की बढ़ोतरी होगी और नया किराया 2415 रुपये हो जाएगा। - Delhi to Mumbai Train Fare:
दिल्ली से मुंबई की दूरी करीब 1386 किलोमीटर है। CSMT राजधानी एक्सप्रेस में 3AC का मौजूदा किराया 3180 रुपये है। बढ़ोतरी के बाद इसमें करीब 27 रुपये का इजाफा होगा और नया किराया 3207 रुपये हो जाएगा।
इस साल दूसरी बार बढ़ा रेल किराया
गौरतलब है कि 2025 में यह दूसरी बार रेल किराये में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी रेलवे ने टिकट के दाम बढ़ाए थे। उस समय भी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और AC क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
यात्रियों पर पड़ेगा असर
रेल किराये में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है, जब महंगाई पहले से ही आम लोगों की जेब पर असर डाल रही है। खासतौर पर रोज़मर्रा या लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब ट्रेन सफर के लिए ज्यादा खर्च करना होगा।