आपसी रंजीश या प्रेम प्रसंग? : रतलाम के जिलाबदर बदमाश राहुल बम की धार में हत्या, कई संदिग्ध पुलिस हिरासत में

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पब्लिक वार्ता – रतलाम/धार
जयदीप गुर्जर। रतलाम जिले के जिला बदर बदमाश की लाश धार में मिलने से सनसनी फैल गई। धार जिले के कानवन थाना क्षेत्र के लेबड़ नयागांव फोरलेन के समीप गांव खजुरिया फाटे के पास सड़क किनारे बुधवार सुबह रतलाम से जिला बदर राहुल उर्फ बम दरबार उर्फ बबलू पिता हिरादास बैरागी का शव मिला। शव मिलने के बाद से हत्या की आशंका जताई जा रही है। धार पुलिस ने शव मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हत्या के एंगल पर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो उनके पास अहम सुराग लगे है। रंजीश या प्रेम प्रसंग युवक की हत्या की वजह बन सकता है। पुलिस ने इस संबंध में रतलाम से कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। जल्द ही इस मामले का खुलासा होने की संभावना है।

कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठौर के अनुसार अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद शव की शिनाख्त रतलाम के जिलाबदर गुंडे राहुल बम उर्फ बबलू  पिता हिरादास बैरागी के रूप में हुई थी। उसके दाहिने हाथ पर हिंदी में मां एवं अंगूठे के पास अंग्रेजी में बीके लिखा था। इसी हाथ पर महाराणा प्रताप का टैटू व छाती में हिंदी में मर्द लिखा था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए बदनावर सिविल हॉस्पिटल भेजा था। पीएम में मृतक राहुल के गले और शरीर के अन्य भागों में गभीर चोट के निशान पाए गए। प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट के अनुसार स्पष्ट है कि रतलाम से जिलाबदर बदमाश राहुल बम की मंगलवार रात में हत्या कर शव को मौके पर लाकर फेंक दिया। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए रतलाम ले गए। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

लिस्टेड गुंडा है राहुल उर्फ बम दरबार, इंदौर में रहता था
पुलिस की प्रारंभिक जांच में रंजिश के चलते हत्या की जानकारी सामने आ रही है। मृतक राहुल उर्फ बम दरबार जिलाबदर होने के बाद इंदौर में रह रहा था। पुलिस के अनुसार मृतक राहुल उर्फ बम रतलाम के दीनदयाल नगर पुलिस स्टेशन का निगरानीशुदा बदमाश था। लगातार आपराधिक गतिविधियों के कारण रतलाम कलेक्टर ने उसे छह माह के लिए जिलाबदर किया था। इस वजह से वह वर्तमान में इंदौर में रह रहा था। सूत्रों की माने तो राहुल बम शादीशुदा था और इसी बीच उसका प्रेम प्रसंग कहीं और भी चल रहा था। वहीं मृतक राहुल बम मारपीट, वसूली, जानलेवा हमले जैसे कई गंभीर मामलों में आरोपी भी रहा है। जिससे उसकी कई लोगो से रंजीश भी थी। हालांकि पुलिस का दावा है की वह जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। मृतक इंदौर से धार कैसे आया? आरोपी तक वह कैसे पहुंचा? और कैसे उसकी हत्या हुई है? इन सभी बिंदुओ पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने रतलाम शहर से करीब 4 से 5 संदिग्धों को दबोचा भी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *