रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले के औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत जुलवानिया गांव के पास मिली महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। यह मामला प्रेम संबंधों में हुए विवाद और तनाव का निकला। मृतका की पहचान 32 वर्षीय राधाबाई के रूप में हुई, जिसकी मौत तेजराम नामक व्यक्ति द्वारा धक्का दिए जाने से हुई थी।
7 साल से थे लिव-इन रिलेशन में, विवाद बना मौत की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि राधाबाई और तेजराम बीते 7-8 वर्षों से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे। तेजराम पहले से शादीशुदा था और अब अपने परिवार के साथ रहना चाहता था, लेकिन राधाबाई उस पर लगातार साथ रहने का दबाव बना रही थी। इसी तनाव के चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। 26 जून को भी दोनों की तीखी बहस हुई, जिसके बाद तेजराम ने गुस्से में आकर राधाबाई को धक्का दे दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मोबाइल से हुई पहचान, पति नहीं प्रेमी निकला आरोपी
शव की पहचान एक मोबाइल फोन के ज़रिए हुई। शुरुआत में तेजराम को उसका पति माना जा रहा था, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि वह सिर्फ प्रेमी था। राधाबाई ने पहले अपने पति को छोड़कर तेजराम के साथ रहना शुरू किया था। घटना वाले दिन वह खुद तेजराम से मिलने भूरीरुंडी गांव जा रही थी, लेकिन रास्ते में बिरियाखेड़ी और मुंशीपाड़ा के बीच दोनों की मुलाकात में विवाद इतना बढ़ गया कि वह उसकी मौत का कारण बन गया।
कबूला जुर्म, BNS की धारा 103(1) में गिरफ्तारी
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, घटनास्थल की जांच और सख्ती से पूछताछ के बाद तेजराम ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम की सक्रियता से सुलझा अंधा कत्ल
इस गंभीर मामले की तह तक पहुंचने में थाना प्रभारी गायत्री सोनी, एसआई ध्यानसिंह सोलंकी, अर्जुन खिंची, इमरान खान, पवन मेहता, कान्हा मेघवाल, बलवीर और मोहन चौहान की अहम भूमिका रही।