रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुक्रवार को प्रदेशभर के 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। रतलाम जिले के 1207 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है, जिसमें 785 छात्राएं और 422 छात्र शामिल हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को ₹25,000 की राशि अंतरित की गई।

रतलाम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,
“आधुनिक युग में लैपटॉप विद्यार्थी के लिए शिक्षा और करियर की दिशा में पहला कदम है। इससे वे नवीनतम तकनीकों से जुड़कर अपने भविष्य को सशक्त बना सकते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री काश्यप ने प्रतीकात्मक रूप से 10 टॉपर विद्यार्थियों को चेक सौंपे और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे इस राशि का उपयोग सिर्फ लैपटॉप क्रय में करें, ताकि विद्यार्थी डिजिटल शिक्षा से लाभान्वित हो सकें।
जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी ने की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, जिला पंचायत सीईओ श्री श्रंगार श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले के सभी विद्यालयों में दिखाया गया। साथ ही जिले के सभी विकासखंडों में भी ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनिता सागर ने सभी अतिथियों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया।