रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले के बड़ावदा में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे बड़ा हादसा हो गया। स्कूल की मैजिक वैन सड़क से उतरकर खाई में पलट गई, वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे। हादसे में 6 बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए हैं।
WATCH VIDEO
दुर्घटना बड़ावदा से वीरपुरा के बीच सड़क मार्ग पर हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, बड़ावदा पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।
घायलों को अस्पताल भेजा गया
घायल बच्चों को तुरंत डायल 112 की मदद से बड़ावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
कुछ बच्चों को स्थिति गंभीर होने पर जावरा सिविल अस्पताल रेफर किया गया।
मौके पर जेसीबी की मदद से मैजिक को खाई से निकाला गया।
अधिकारी मौके पर पहुंचे
हादसे की खबर मिलते ही
एएसपी विवेक कुमार,
एसडीएम सुनील जायसवाल
और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
एएसपी विवेक कुमार ने बताया —
6 बच्चे और ड्राइवर भर्ती हैं
हादसे के कारण की जांच जारी है
घायल बच्चों की स्थिति
घायल बच्चों के नाम और चोटें:
- राजवीर (10), कक्षा 4 – कंधा और सिर में चोट
- दिव्यांशी (8), कक्षा 3 – ललाट और आंखों के बीच चोट
- निशा (15), कक्षा 9 – नाक, ललाट और पैर में चोट
- जयाकुंवर (15), कक्षा 9 – होंठ और सिर में चोट
- मानसी कुंवर (14), कक्षा 9 – सिर के पीछे और कमर में चोट
- चेतन (14), कक्षा 8 – सिर, गर्दन और हाथ में चोट
- ड्राइवर मदन (45) – आंख, हाथ और पैर में चोट
छात्रा मनीषा का बयान
छात्रा मनीषा ने बताया –
“मैजिक में करीब 25 बच्चे थे।
ड्राइवर सही चला रहे थे।
अचानक क्या हुआ समझ नहीं आया।”
पेरेंट्स ने किया स्कूल का घेराव
हादसे के बाद घायल बच्चों के परिवार स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया।
लोगों का आरोप है कि:
स्कूल वैन की सुरक्षा ठीक नहीं थी
ओवरलोडिंग के कारण हादसा हुआ
स्कूल का नाम डेस्टिनेशन पब्लिक स्कूल बताया गया।