रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने महज 8 घंटे के भीतर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अमजद शेख की उसकी पत्नी राहत शेख द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। अमजद पर पुराने रंजिश के चलते चाकू से कई वार किए गए थे। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
दिनांक 29 जून 2025 को थाना दीनदयाल नगर में फरियादिया राहत शेख निवासी राजेन्द्र नगर, रतलाम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पति अमजद शेख (उम्र 40 वर्ष) पर पुरानी रंजिश को लेकर राजा घोषी, काशिम उर्फ गट्टु, हाशिम और अमन घोषी ने मिलकर चाकू से कई वार किए। गंभीर रूप से घायल अमजद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने तत्काल IPC की विभिन्न धाराओं सहित बीएनएस की धाराएं और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 498/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। मृत्यु होने पर धारा 103(1) जोड़ी गई।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष डावर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने 8 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी –
- काशिम उर्फ गट्टु पिता फिरोज उर्फ हांडू खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर
- हाशिम पिता फिरोज उर्फ हांडू खान, उम्र 22 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर
- राजा घोषी पिता मो. सलीम घोषी, उम्र 21 वर्ष, निवासी मराठों का वास
- अमन घोषी पिता आजाद घोषी, निवासी मौमिनपुरा
- फिरोज उर्फ हांडू खान पिता इशाक खान, उम्र 45 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर
पुलिस टीम की सराहना
इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी मनीष डावर, उपनिरीक्षक मुकेश सस्तिया, राकेश मेहरा, सउनि रमेशचन्द्र परमार, महिला प्रआर अर्चना बाथरी सहित आरक्षक हेमेन्द्र सिंह, संजय सिंह, सूर्यप्रसाद, दीपक, मकन परमार, सुनील डावर, हर्षल और मोहसिन का सराहनीय योगदान रहा।