Ratlam News: स्कूल में मोबाइल ले जाने पर कार्रवाई, छात्र ने लगाई तीसरी मंजिल से छलांग

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत डोंगरे नगर स्थित बोधि इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आठवीं कक्षा के 13 वर्षीय छात्र रिशान ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल छात्र की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे ICU में उपचार दिया जा रहा है।

WATCH VIDEO

कैसे हुई पूरी घटना?

जानकारी के अनुसार छात्र रिशान गुरुवार को चोरी-छिपे मोबाइल फोन स्कूल लेकर आया था। उसने क्लासरूम में ही रील बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। मामला सामने आने पर स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को शुक्रवार को स्कूल बुलाया था।

जब छात्र के पिता प्रीतम स्कूल पहुंचे, तो रिशान अचानक ग्राउंड फ्लोर से भागते हुए ऊपर दूसरी–तीसरी मंजिल तक पहुंच गया और ऊपर से नीचे छलांग लगा दी। घटना सुबह लगभग 10 बजे की है।

स्कूल स्टाफ ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल

छलांग लगते ही स्कूल स्टाफ ने बिना देरी किए छात्र को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे 80 फीट रोड स्थित बड़े निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी एमआरआई व अन्य जांच की जा रही है।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही

  • SDM आर्ची हरित,
  • तहसीलदार पिंकी साठे,
  • थाना प्रभारी सत्येंद्र घनघोरिया

अस्पताल पहुंचे और परिजनों से विस्तृत जानकारी ली। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

अभिभावकों का बयान

छात्र के पिता प्रीतम ने बताया—

“मुझे नहीं बताया गया था कि किस कारण स्कूल बुलाया गया है। बेटा नेशनल गेम के लिए जाने वाला था, मैंने सोचा शायद उसी को लेकर चर्चा होगी। जैसे ही मैं वहां पहुंचा, घटना हो चुकी थी।”

वहीं छात्र की मां ने बताया कि वह ड्यूटी जाने की तैयारी कर रही थीं, तभी पति प्रीतम का फोन आया कि तुरंत अस्पताल पहुंचना है।

स्कूल प्रबंधन का पक्ष

स्कूल संचालक राजेंद्र पितलिया ने बताया—

“रिशान मोबाइल लेकर आया था और क्लास की रील बनाकर अपलोड कर दी थी। इसी कारण प्राचार्य ने अभिभावकों को बुलाया था। घटना के समय पिता स्कूल परिसर में ही थे। प्रबंधन लगातार परिवार के संपर्क में है और उपचार में पूरा सहयोग किया जा रहा है।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram