रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: बोहरा समाज के किराना व्यापारी से रंगदारी वसूलने के आरोपित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गजनी उर्फ दिनेश गुर्जर को 17 दिन बाद पुलिस ने रतलाम के अमृत सागर तालाब क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने घटनास्थल दिलीप मार्ग ले जाकर गजनी का जुलूस निकाला। पैदल थाने ले जाते समय वह लगातार मुंह छुपाकर चलता रहा। न्यायालय में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उसका साथी कमलेश जाट अभी फरार है।
दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश
एसडीओपी नीलम बघेल के मुताबिक, गजनी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई दिनों तक लगातार प्रयास किए। बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि वह अमृत सागर क्षेत्र में घूम रहा है। थाना प्रभारी पिंकी आकाश के नेतृत्व में टीम रतलाम पहुँची और घेराबंदी की। भागने की कोशिश में जुटे गजनी को कुछ ही दूरी पर दबोच लिया गया।
सैलाना लाते समय पुलिस वाहन में खराबी आने पर उसे पैदल ही थाने तक ले जाया गया।
कार्रवाई में एसआई देवड़ा, प्रधान आरक्षक पप्पू वाघेला, आरक्षक फकीरचंद्र सोलंकी, तूफान भूरिया और अजित चौहान शामिल रहे।

व्यापारी से मांगी थी 20 हजार की रंगदारी
17 नवंबर की शाम गजनी और उसका साथी कमलेश जाट दिलीप मार्ग स्थित किराना दुकान में घुसे थे। व्यापारी काईद बोहरा के मुताबिक आरोपितों ने 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। मना करने पर दुकान में तोड़फोड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।
इस दौरान हाथिम बोहरा और तैयब अली बोहरा के साथ भी गेंती के हत्थे और हाथ-मुक्कों से हमला किया गया, जिसमें उन्हें हाथ और गर्दन पर चोट आई।
घटना के बाद बोहरा समाज थाने पर बड़ी संख्या में जुटा था और सैलाना बंद की चेतावनी दी गई थी। मामले में एसपी अमित कुमार ने दोनों बदमाशों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज
गजनी थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल है और उस पर कई संगीन मामले लंबित हैं—
- 2015: सैलाना पैलेस लाज के मैनेजर अंबाराम कसेरा की हत्या की सुपारी लेने का मामला
- 2020: मधुवन ढाबा में तोड़फोड़ व मारपीट
- 2021: भेरूलाल शुक्ला पर प्राणघातक हमला
- 2023: ग्राम बोदीना के सरपंच प्रतिनिधि से 2 लाख और गल्ला व्यापारी से 5 लाख की रंगदारी मांगने का प्रकरण
इन मामलों में एक व्यापारी ने डेढ़ लाख रुपये भी दिए थे, जिसके बाद भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। उस समय गजनी पर रासुका की कार्रवाई की गई थी।
पुलिस का वर्जन
“किसी अपराधी की दादागिरी नहीं चलने दी जाएगी। गजनी को मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। उसका साथी भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
— नीलम बघेल, एसडीओपी सैलाना
