Ratlam News: आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव, पुलिस और प्रशासन की तत्परता से बड़ा हादसा टला

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा शहर क्षेत्र में बीती रात 8 अप्रैल को लगभग 10:20 बजे अचानक गैस रिसाव की घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस कॉलोनी, खारीवाल कॉलोनी और आसपास के रहवासी इलाकों में लोगों को तेज गंध के कारण आंखों में जलन, आंसू आना, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं होने लगीं।

घटना की जानकारी मिलते ही जावरा शहर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत फोर्स के साथ आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया। जांच में पता चला कि अंटीया चौराहा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पोरवाल आइस फैक्ट्री एंड कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है।

मौके पर पुलिस ने तुरंत मास्क और अन्य सुरक्षात्मक इंतजामों के साथ फैक्ट्री मालिक सानिध्य पोरवाल (पुत्र लालचंद पोरवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी लाल गली जावरा) की मदद से गैस रिसाव को बंद करवाया। साथ ही फायर ब्रिगेड द्वारा पूरे क्षेत्र में पानी का छिड़काव करवाया गया ताकि गैस का प्रभाव कम हो सके।

स्थानीय रहवासियों ने बताया कि जैसे ही गैस से संबंधित लक्षण दिखाई देने लगे, उन्होंने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन द्वारा तत्क्षण एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस बल और संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम स्वयं मौके पर पहुंचे और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासन की मुस्तैदी और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram